Tuesday, April 23, 2024

सांसद की अध्यक्षता में हुई डिस्ट्रिक्ट इलेक्ट्रिसिटी कमेटी की बैठक

Must read

भगवान महावीर स्वामी जयंती पर श्रद्धालुओं ने विधान में की भगवान की पूजा अर्चना

ब्यूरो चीफ, विकास बड़गुर्जर बिनौली:भगवान महावीर स्वामी की जयंती पर रविवार को बरनावा के चंद्र प्रभू दिगम्बर जैन मंदिर में विधान का आयोजन कर श्रद्धालुओ...

जयंत चौधरी के रोड शो का बरनावा बिनौली में ग्रामीणों ने किया जोरदार स्वागत

ब्यूरो चीफ, विकास बड़गुर्जर बिनौली:राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय अध्यक्ष व राज्य सभा सांसद जयंत चौधरी ने रविवार को विजय के शक्ति रथ पर सवार होकर...

शराब तस्कर पर बिनौली पुलिस की बड़ी करवाई

ब्यूरो चीफ, विकास बड़गुर्जर बिनौली:थाना बिनौली के शेखपुरा वन्य क्षेत्र में काफी समय से अवैध शराब बेचने का कार्य कर रहे एक शराब तस्कर को...

आयुक्त व आई जी ने किया मतदान केंद्रों का निरीक्षण

ब्यूरो चीफ, विकास बड़गुर्जर बागपत-लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 को स्वतंत्र, निष्पक्ष, पारदर्शी, सकुशल ,संपन्न कराए जाने के उद्देश्य से मेरठ मंडल मेरठ मंडल आयुक्त सेल्वा...

दिव्य विश्वास संवाददाता
मेरठ:विकास भवन सभागार में सांसद राजेन्द्र अग्रवाल की अध्यक्षता में भारत सरकार द्वारा ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों के लिए स्वीकृत ऊर्जा क्षेत्र में सभी केन्द्रीय योजनाओं/कार्यों के प्रभावी एवं सफल क्रियान्वयन के अनुश्रवण हेतु डिस्ट्रिक्ट इलेक्ट्रिसिटी कमेटी की बैठक की गयी। बैठक में सांसद द्वारा प्रत्येक बिन्दु पर विस्तृत चर्चा करते हुये निर्देशित किया गया कि जनपद में विद्युत से संबंधित जिस भी प्रोजेक्ट पर कार्य किया जाना है या प्रस्ताव भेजे गये है।डिवीजनवार, ग्रामीण एवं अर्बन एरियावार कराये जाने वाले कार्यों की प्राथमिकता सूची उपलब्ध करायी जाये। अलग-अलग क्षेत्रो में जो प्रोजेक्ट प्राथमिकता पर लेकर कार्यवाही की जानी है विस्तृत रूप से जानकारी उपलब्ध कराये। बैठक में लाईनलोस ग्रामीण एवं अर्बन क्षेत्र, विद्युत सप्लाई, तार एवं ट्रांसफार्मर चोरी, बिजली बिल तथा विभाग द्वारा की गयी कार्यवाही की विस्तृत रूप से समीक्षा करते हुये निर्देशित किया गया कि विद्युत चोरी से संबंधित विभागीय स्तर पर प्लानिंग करते हुये अभियान चलाकर कार्यवाही सुनिश्चित की जाये। जिलाधिकारी ने कहा कि कार्यवाही से पूर्व एक बार संबंधित क्षेत्र में चेतावनी एवं प्रचार-प्रसार किया जाये। इसके बावजूद अगर बिजली चोरी की घटनाएं संज्ञान में आती है तो औचक निरीक्षण कर कठोर कार्यवाही सुनिश्चित की जाये। सख्त निर्देश देते हुये कहा गया कि तार एवं ट्रांसफार्मर चोरी इत्यादि की घटनाओ के विरूद्ध प्लानिंग के तहत कार्यवाही सुनिश्चित की जाये तथा ऐसे अपराधियो के विरूद्ध अभियान चलाकर कठोर कार्यवाही की जाये। सांसद ने कहा कि ऐसा सिस्टम डेवलेप किया जाये जिससे चोरी की घटनाओं पर रोक लग सके तथा चोरी करने वाले गैंग का पता लगाकर उनके विरूद्ध कार्यवाही की जा सके। इस संबंध में पुलिस प्रशासन का आवश्यक सहयोग प्राप्त करते हुये कार्यवाही की जाये। शट डाउन की शिकायतो केदृष्टिगत निर्देशित किया गया कि विद्युत शट डाउन से पूर्व संबंधित क्षेत्र में ग्राम प्रधान/जनप्रतिनिधि आदि को सूचना दी जाये जिससे कि विद्युत कटने पर संबंधित क्षेत्र में असमंजस की स्थिति उत्पन्न न हो तथा लगातार सूचनाओ का आदान-प्रदान त्वरित गति से किया जाता रहना चाहिए। जनपद में ओवरलोडिंग की समस्या दूर किये जाने हेतु क्षमता वृद्धि के संबंध में विभागीय कृत कार्यवाही की जानकारी प्राप्त करते हुये निर्देशित किया गया कि ऐसे ट्रांसफार्मर को चिन्हित करते हुये आवश्यक क्षमता वृद्धि कराया जाना सुनिश्चित किया जाये। उन्होने कहा कि विद्युत बिल के गलत बनाये जाने की शिकायते लगातार आती रहती है, सख्त निर्देश देते हुये कहा गया कि गलत रूप से जारी किये गये विद्युत बिल पर संबंधित अधिकारी की जिम्मेदारी तय की जाये तथा उसके विरूद्ध कार्यवाही सुनिश्चित की जाये। विद्युत समाधान सप्ताह के संबंध में जानकारी प्राप्त करते हुये सांसद द्वारा निर्देशित किया गया कि समाधान सप्ताह के बाद भी इस प्रकार की कार्यवाही विभागीय स्तर पर नियमित रूप से चलती रहे। जिलाधिकारी ने कहा कि विद्युत से संबंधित शिकायत किये जाने हेतु आम जनमानस के लिए विभागीय स्तर पर कॉल सेंटर जैसी व्यवस्था भी बनायी जाये। विभागीय नंबर बताये जाने पर इसका और अधिक विस्तार किये जाने हेतु निर्देशित किया गया। विधायक मेरठ कैंट अमित अग्रवाल द्वारा अर्बन पंचम में लाईनमैन द्वारा अवैध उगाही किये जाने के संबंध में शिकायत किये जाने पर जिलाधिकारी दीपक मीणा द्वारा संबंधित अधिशासी अभियंता जागेश कुमार को लाईनमैन के विरूद्ध कार्यवाही किये जाने के निर्देश दिये गये।

Latest News