ब्यूरो चीफ, विकास बड़गुर्जर
बिनौली: बिनौली गांव के श्री दिगंबर जैन बड़ा मंदिर के तत्वाधान में रविवार को श्रद्धालुओं ने भगवान पार्श्वनाथ की रथयात्रा बैंडबाजों के साथ धूमधाम से निकाली।
रथयात्रा से पहले मंदिर परिसर में कलाकारों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम व नृत्य प्रस्तुत कर सबको मंत्रमुग्ध किया। श्री जी को रथ में लेकर बैठने का सौभाग्य अशोक जैन नोएडा को प्राप्त हुआ। जबकि सारथी राकेश जैन, रोहित जैन दिल्ली, महेंद्र इंद्र उत्तम जैन, विकास जैन, कुबेर इंद्र रजत जैन बने। मंदिर से रथयात्रा बैंडबाजो व भगवान बाहुबली का अभिषेक, अंजन चोर, जलजला, देशभक्ति झांकी क्रांतिवीर, फूल में विराजमान महावीर भगवान, वीर हनुमान सहित दर्जनों झांकियों के साथ शुरू हुई। रथयात्रा मेन बाजार, बस स्टैंड व बडौत मार्ग से होकर पांडुक शिला स्थल पहुचीं। जहां श्रद्धालुओं ने मंत्रोच्चारण के साथ भगवान का अभिषेक किया। सुधांशु जैन, पीयूष जैन, रिंकू जैन, संयम जैन, बिजेंद्र जैन, अवनीश जैन, सुखमाल जैन, धनेंद्र जैन, आदीश जैन, महेशचंद जैन, उपेंद्र प्रधान, मास्टर अमित, गगन धामा आदि मौजूद रहे।
Copyright 2021 @ Divyavishwas News | All Rights Reserved