ब्यूरो चीफ, विकास बड़गुर्जर
बिनौली:बिनौली गांव के श्री दिगंबर जैन पुराना मंदिर से शनिवार को श्रद्धालुओं ने भगवान नेमिनाथ की रथयात्रा बैंडबाजों के साथ निकाली। जिसमे दर्जन भर मनमोहक झांकियां आकर्षण का केंद्र रही।
मंदिर परिसर में रथयात्रा महोत्सव का शुभारंभ रविंद्र जैन ने भगवान नेमिनाथ के चित्र का अनावरण रविंद्र जैन व दीप प्रज्ज्वलित कर प्रवीण जैन ने किया। इस दौरान कलाकारों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर सबको भावविभोर किया। रथयात्रा में श्रीजी को लेकर रथ में बैठने का सौभाग्य जिवेंद्र जैन व राहुल जैन को मिला। सारथी अरुण जैन व नमन जैन, कुबेर इंद्र उत्सव जैन, महेंद्र इंद्र कमल कुमार जैन, ईशान इंद्र ऋषभ जैन बने। रथयात्रा मेन बाजार, बडौत मेरठ मार्ग, बस स्टैंड से होकर वापस मंदिर पर जाकर समाप्त हुई। राकेश जैन, श्रवण जैन, विमल जैन, प्रमोद जैन, सत्यप्रकाश गोयल, उपेंद्र प्रधान, गगन धामा, वेदपाल प्रधान, श्रीपाल धामा, सतेंद्र जैन आदि मौजूद रहे।