झांसी स्टेशन पर पकड़े गए 27 किलो 519 ग्राम चांदी के आभूषण,नहीं अदा की गई थी जीएसटी

0
277

झांसी: जनपद झांसी में आर पी एफ व जीआरपी की संयुक्त चैकिंग के दौरान मध्य सेंट्रल रेलवे के वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 02/03 पर से स्टेशन से जीआरपी थाने उतरने वाले पुल पर पहुंचे। वहां बनी बेंच पर एक व्यक्ति संदिग्ध अवस्था में दिखाई दिया। तलाशी लेने व पूछताछ करने पर उसके पास 27 किलो 519 ग्राम के चांदी के आभूषण मिले। पूछताछ करने पर उसने बताया कि वह ये आभूषण धौलपुर से खरीद कर महोबा ले जा रहा है। उसने स्वीकार किया कि ये आभूषण बिना जीएसटी अदा किए ही ले जाये जा रहे है।उक्त युवक को पकड़ी गई चांदी के आभूषणों के साथ जीआरपी को अग्रिम कार्यवाही हेतु सुपुर्द किया गया।पकड़े गए यात्री से जीआरपी द्वारा पूछताछ मे अपनी पहचान जनपद महोबा के गांधी नगर आल्हा चौक इलाहाबाद बैंक के पीछे निवासी विनोद अग्रवाल पुत्र स्व रामसेवक अग्रवाल बताई। उसके पास से पकड़े गए 27 किलो 519 ग्राम चांदी के आभूषणों की कीमत लगभग 14,30000 रु बताई गई है। इस मामले में अग्रिम कार्रवाई हेतु जीएसटी व आयकर विभाग को सूचना दे दी गई है।

Leave A Reply

Please enter your comment!
Please enter your name here