बलिया:मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा प्रदेश में लागू अपराध मुक्त नीति के आलोक में अपराध एवं अपराधियों व साइबर अपराध/साइबर फ्राड के विरुद्ध पुलिस अधीक्षक जनपद बलिया राज करन नय्यर द्वारा चलाये जा रहे अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक के निर्देशन व क्षेत्राधिकारी बाँसडीह के निकट पर्यवेक्षण में दिनांकः06.08.2022 को साइबर टीम थाना बांसडीह रोड जनपद बलिया द्वारा एक माह के अथक परिश्रम तथा सम्बन्धित विभागों से पत्राचार करते हुए आवेदक/पीड़ित अनिमेश पाण्डेय पुत्र जयप्रकाश पाण्डेय निवासी परिखरा थाना बांसडीह रोड जनपद बलिया के खाते से हुयी फ्राड हुयी धनराशि 12,000 रूपये में से 11,000 रूपये आवेदक के खाते में वापस करायी गयी । पुलिस की कार्यवाही से आवेदक काफी प्रसन्न है । साइबर टीम में उपनिरीक्षक मुन्ना राम, कास्टेबल उपेंद्र कुमार मौर्य, आरक्षी विनय मौर्य।
Copyright 2021 @ Divyavishwas News | All Rights Reserved