नदी में तैरती मिली महिला की लाश, क्षेत्र में मचा हड़कंप

0
300

झांसी: झांसी की तहसील मऊरानीपुर के टोडीफतेहपुर थानांतर्गत ग्राम रेवन से निकली लखेरी नदी में आज सुबह एक अधेड़ उम्र की महिला की लाश तैरती हुई मिली। जिससे ग्रामवासियों सहित क्षेत्र में हड़कम्म मचा हुआ है।जानकारी के अनुसार थाना टोडी फतेहपुर के अंतर्गत आने वाले ग्राम रेवन के मध्य से निकली लखेरी नदी में आज सुबह सुबह ग्रामीणों ने नदी में एक अधेड़ महिला के शव को तैरते हुए देखा। तो ग्रामवासियों द्वारा घटना की जानकारी तुरंत संबंधित थाना टोड़ीफतेहपुर को दी गई। मामले की जानकारी मिलते ही भारी संख्या में स्थानीय ग्रामीणों सहित थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस के आने के बाद ग्रामीण सहित पुलिस मौके पर गई जहां लोगों ने देखा कि महिला की शव के पास ही प्लास्टिक की बड़ी भारी थैली पड़ी हुई है। जिसे देखकर लगता है कि किसी के द्वारा महिला की लाश को थैली में भरकर नदी में फेंका गया हो। लेकिन ये जांच क विषय बन गया कि आखिर थैली में से लाश को बाहर किसने निकाला और इसे यहां तक लेकर कौन आया। यह अभी कहा नहीं जा सकता। लोगों का कहना है कि थैली में भरकर लाश को नदी में फेंका गया फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर शव की शिनाख्त कराने क प्रयास शुरू कर दिया है।

Leave A Reply

Please enter your comment!
Please enter your name here