तीस वर्ष पुराना रिश्ता तोड़,4 बच्चो की मां अपने प्रेमी के साथ हुई फरार

0
335

झांसी : झांसी के मऊ रानीपुर के देहात क्षेत्र से एक प्रेमी युगल के भागने का एक अनोखा मामला सामने आया है। कहते हैं प्यार में उम्र, जाति-पाती, ऊंच-नीच का भेदभाव नहीं देखा जाता है। न वह इस को समझता है वह तो सिर्फ अपने प्यार को हर हाल में पाने के लिए किसी भी हद तक जाने के लिए तैयार रहता है। कुछ ऐसा ही झांसी के मऊरानीपुर में हुआ है जहां पर चार बच्चों की मां अपने अपनी 30 वर्ष पुरानी शादी को तोड़ कर प्रेमी के साथ फरार हो गई है। प्रेमी का प्यार इस कदर हावी हुआ कि उसे 4 बच्चो के प्यार का मोह भी नहीं रोक पाया।

शिकायत पीड़ित पति द्वारा मऊरानीपुर कोतवाली पुलिसको की है। जिसमे पति ने अपनी पत्नी को ढूंढने की पुलिस से गुहार लगाई है।जनपद झांसी के मऊरानीपुर कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम राश पहाड़िया का है जहां रहने वाले वहीद ने कोतवाली प्रभारी को दिए प्रार्थना पत्र में बताया कि उसकी पत्नी हसीना बेगम से उसकी शादी लगभग 30 वर्ष पूर्व हुई थी। जिससे उसके 4 बच्चे भी हैं। लेकिन उसकी बीवी पड़ोस में ही किराए से रहने वाले हरिमोहन प्रजापति की ओर कब आकर्षित हो गई, उसे इस बात का पता भी नहीं चला। दोनों का प्यार कब एक साथ रहने के लिए परवान चढ़ गया जिसकी उसे कानो कान खबर भी ना हुई। और फिर दोनों ने एक साथ जीने मरने के लिए भागने तक का निर्णय ले लिया और अपने प्रेमी के साथ भाग गई। जिसकी जानकारी होने पर कोतवाली प्रभारी को प्रार्थना पत्र देकर पत्नी को ढूंढने के साथ छोटी बच्ची को वापस दिलवाए जाने की मांग की है।पीड़ित के पति द्वारा बताया गया है कि पीड़ित के घर के पास ही बहुत दिनों से मगरपुर निवासी हरिमोहन प्रजापति किराए पर मकान लेकर  रह रहा था। जिसकी उसकी पत्नी हसीना बेगम से कब आंखों ही आंखों में दोस्ती हो गई जिसकी उसे या उसके बच्चो को भनक तक नहीं हुई। वह दोस्ती कब प्यार में बदल गई यह पता भी ना चला और दोनों ने एक दूसरे के साथ जीने मरने की कसमे खाकर घर से भाग जाने तक का निर्णय ले लिया। वह प्रेमी के प्रेम में इस कदर अंधी हो गई कि उसे खुद के बच्चो का मोह भी रोक नहीं पाया। फिलहाल मऊरानीपुर में यह चर्चा का विषय बना हुआ है। कि 4 बच्चों की मां लोक लाज की चिंता छोड अपने प्रेमी के साथ फरार हो गई है।

Leave A Reply

Please enter your comment!
Please enter your name here