हाथरस :केंद्रीय राज्य मंत्री उत्तर पूर्वी क्षेत्र विकास मंत्रालय एवं सहकारिता मंत्रालय भारत सरकार बी. एल. वर्मा ने (बल्देव छठ) के मौके पर ब्रज क्षेत्र का मशहूर 111वां विशाल लक्खी मेला श्री दाऊजी महाराज का उद्घाटन फीता काटकर किया। मंत्री के मेला श्री दाऊजी महाराज का उद्घाटन का फीता काटते ही मेला परिसर दाऊबाबा के जयकारों से गूंज उठा। परंपरा के अनुसार .मंत्री ने शांति के प्रतीक श्वेत कबूतर व गुब्बारे उड़ाए। इसके बाद सभी पैदल दाऊजी मंदिर पर पहुंचे। जहां पर उन्होंने छप्पन भोग के दर्शन कर एवं मंत्रोच्चारण के साथ विधि-विधान पूर्वक पूजा अर्चना की। पूजा अर्चना के उपरांत मंत्री तथा उपस्थित सभी लोग मेला रिसीवर कैंप में पहुंचकर कुश्ती दंगल का उद्घाटन किया। जिलाधिकारी रमेश रंजन ने मंत्री को स्मृति चिन्ह व दुपट्टा भेंट कर सम्मानित किया। अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 डा0 बसंत अग्रवाल ने मंत्री के आगमन पर मंत्री सहित अन्य पधारे हुए सभी जनप्रतिनिधियों, विधायकगणों आदि का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का सफल संचालन जिला सूचना अधिकारी स्वास्थ्य विभाग चतुर सिंह के द्वारा किया गया।
Copyright 2021 @ Divyavishwas News | All Rights Reserved