हरिनाम संकीर्तन कर मनाया इस्कान संस्थापक श्रील प्रभुपाद जी का प्राकटय उत्सव, किया विशाल भंडारे का आयोजन

0
280

झांसी। महानगर के फूटा चौपला स्थित इस्कान मंदिर में शनिवार को इस्कान के संस्थापक श्रील प्रभुपाद जी का प्राकटय उत्सव धूमधाम से मनाया गया। श्रद्धालुओं ने हरिनाम संकीर्तन किया और विधि विधान से गुरु पूजा व आरती की। बधाई गीत भी गाए गये।
मंदिर में सुबह मंगला आरती हुई। गौ पूजा की गयी। इसके उपरांत श्रील प्रभुपाद जी का अभिषेक कर आरती वंदना की गयी। मंदिर अध्यक्ष ब्रजभूमि दास प्रभु ने प्रवचन में कहा श्रील प्रभुपाद जी ने विश्व के सभी देशों में भगवान श्रीकृष्ण की भक्ति व हरे रामा हरे कृष्णा महामंत्र को जन जन तक पहुंचाया है। आज करोडों भक्त इस महामंत्र का जाप करते है। श्री प्रभुपाद जी का झांसी से भी काफी लगाव रहा। प्रवचन अवसर पर हरिनाम संकीर्तन हुआ। साथ ही जन्माष्टमी के बधाई गीत गाए गये। इसके पश्चात विशाल भंडारा हुआ जिसमें सैकड़ों भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया।
इस अवसर पर मंदिर के प्रमुख सहयोगी भक्तगण सुरेंद्र राय, महेश सराफ, राजीव अग्रवाल, अशोक सेठ, मनीष नीखरा, रमेश राय, अशोक गुप्ता, अजय अग्रवाल, महामुनि दास, प्रिय गोविन्द दास, दिलीप साहू, सुन्दर मोहन दास आदि उपस्थित रहे। संयोजक पीयूष रावत ने सभी बंधुओं का आभार व्यक्त किया।

Leave A Reply

Please enter your comment!
Please enter your name here