झांसी। मॉडर्न स्कूल सिविल लाइन झाँसी के कैप्टन एवं हाउस कैप्टन का अलंकरण एवं शपथ ग्रहण समारोह रंगारंग सांस्कृतिक छटा बिखेरते हुए भारतीय परंपरा के अनुसार सम्पन्न हुआ।
सर्वप्रथम दीप प्रज्वलन के साथ स्कूल बैंड की कर्णप्रिय मनमोहक धुन पर मार्चपास करते हुए सभी केबिनेट्स ध्वजारोहण के पश्चात मंच पर आये जहाँ मॉडर्न गुप ऑफ इंस्टीट्युशनस के संस्थापक केप्टन अरविन्द विश्वनाथन एवं संस्थापिका शान्ति विश्वनाथन ने मुख्य छात्र (हैड बॉय) रहबाज मंसूरी एवं मुख्य छात्रा (हैड गर्ल) अनवेशा भट्ट, स्पोर्ट्स कैप्टन बॉय राम पाठक, स्पोर्ट्स कैप्टन गर्ल दिशा को शैशे एवं बैज पहनाकर सम्मानित किया। चेयरपर्सन ने अपने उद्बोधन मे कहा कि छात्र-छात्राओं को डिग्रीयों का संग्रह करने के बजाय तकनीकी दक्षता को बढ़ाने का प्रयास करना चाहिए।
सांस्कृतिक कार्यक्रमों में गीत एवं नृत्य के समागम के पश्चात चेयरमेन डा.रोहिन विश्वनाथन एवं मॉडर्न स्कूल की प्राचार्या अंशिता विश्वनाथन ने ब्लू हाउस कैप्टन अर्पिता सेन, वाइस कैप्टन सूरत गुप्ता के साथ ग्रीन हाउस कैप्टन कपिल पाल, वाइस कैप्टन भूमि कठुमरिया को शैशे पहनाकर सम्मानित किया, साथ ही भविष्य मे और अधिक प्रभावी शिक्षा प्रदान करने के प्रति अपनी वचनबद्धता दोहराई एवं छात्र-छात्रओं को धैर्य एवं प्रगतिशील कार्य करने हेतु प्रेरित किया
इस अवसर पर ग्रुप के प्रबंध निर्देशक अपूर्व शुक्ला एवं मॉडर्न पब्लिक स्कूल की प्राचार्या रत्ना शुक्ला के द्वारा रेड हाउस कैप्टन अग्रिता गुर्जर, वाइस कैप्टन कीर्ति वर्मा एवं येलो हाउस कैप्टन अनुष्का प्रजापति वाइस कैप्टन उत्कर्ष त्रिवेदी के साथ वाइस हैड बॉय कुशाल विश्वकर्मा, वाइस हैड गर्ल सलोनी शर्मा, स्पोर्ट्स वाइस कैप्टन बॉय जसविंदर सिंह, स्पोर्ट्स वाइस कैप्टन गर्ल साक्षी तिवारी को शैशे पहनाकर सम्मानित किया गया।
अनुशाशन समिति में सुमित बोहरे, सारा, अक्षत श्रीवास्तव, निधि शाक्य, तनिष्क पाल, अंश सुडेले, को बेज पहनाकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम संयोजक रूबी अली शाह ने पूरी परिषद को शपथ दिलाई।
स्कूल प्रबंधन ने सभी सफल छात्र–छात्राओं को उत्कृष्ट सेवाएं देते हुए अपना, संस्था व समाज का नाम रोशन करने की शुभकामनाए प्रेषित की और कहा कि मॉडर्न गुप ऑफ इंस्टीट्युशनस उत्तम-शिक्षा का प्रामाणिक संस्थान है। साथ ही हर घर तिरंगा कार्यक्रम के तहत तिरंगा रैली निकाली गई जिसमे बच्चों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया।
Copyright 2021 @ Divyavishwas News | All Rights Reserved