Tuesday, April 23, 2024

कृष्णा पब्लिक इंटर कॉलेज खैलार के स्टॉफ एवं बच्चों द्वारा निकाली गई तिरंगा यात्रा रैली

Must read

भगवान महावीर स्वामी जयंती पर श्रद्धालुओं ने विधान में की भगवान की पूजा अर्चना

ब्यूरो चीफ, विकास बड़गुर्जर बिनौली:भगवान महावीर स्वामी की जयंती पर रविवार को बरनावा के चंद्र प्रभू दिगम्बर जैन मंदिर में विधान का आयोजन कर श्रद्धालुओ...

जयंत चौधरी के रोड शो का बरनावा बिनौली में ग्रामीणों ने किया जोरदार स्वागत

ब्यूरो चीफ, विकास बड़गुर्जर बिनौली:राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय अध्यक्ष व राज्य सभा सांसद जयंत चौधरी ने रविवार को विजय के शक्ति रथ पर सवार होकर...

शराब तस्कर पर बिनौली पुलिस की बड़ी करवाई

ब्यूरो चीफ, विकास बड़गुर्जर बिनौली:थाना बिनौली के शेखपुरा वन्य क्षेत्र में काफी समय से अवैध शराब बेचने का कार्य कर रहे एक शराब तस्कर को...

आयुक्त व आई जी ने किया मतदान केंद्रों का निरीक्षण

ब्यूरो चीफ, विकास बड़गुर्जर बागपत-लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 को स्वतंत्र, निष्पक्ष, पारदर्शी, सकुशल ,संपन्न कराए जाने के उद्देश्य से मेरठ मंडल मेरठ मंडल आयुक्त सेल्वा...

झांसी। आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर हर घर तिरंगा अभियान के तहत आज कृष्णा पब्लिक इंटर कॉलेज खैलार ब्लाक बबीना झांसी के छात्र-छात्राओं एवं स्टॉफ द्वारा तिरंगा यात्रा रैली निकाली गई जिसे विद्यालय के संस्थापक प्रबंधक एडवोकेट बी.एल.भास्कर ने प्रातः 9:30 बजे विद्यालय से तिरंगा यात्रा रैली को रवाना किया। जो पशु चिकित्सालय से मेन रोड होते हुए पीएनबी पुरानी बैंक से पाल मौहल्ला, अहिरवार मौहल्ला, होते हुए बड़ी माता मंदिर से निकलकर शंकर जी मंदिर के सामने से अंबेडकर भवन पर पहुंची। इसके बाद विद्यालय में पहुंचने पर वहां पर तिरंगा यात्रा रैली का समापन हुआ। तत्पश्चात बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किए।
इस अवसर पर विद्यालय प्रबंधक एडवोकेट बी.एल. भास्कर ने अपने संबोधन में कहा कि देश को आजाद हुए 75 वर्ष हो रहे हैं और इस खुशी में पूरे देश में हर घर तिरंगा अभियान के तहत राष्ट्रध्वज फहराया जा रहे हैं। पूरे धूमधाम और उल्लास के साथ देश के हर नागरिक में पूरा उत्साह एवं जोश के साथ हर घर में तिरंगा फहराया जा रहा है। सरकार द्वारा भी 13 से 15 अगस्त तक विशेष आयोजनों होने का प्रावधान किया गया है। 15 अगस्त 2022 को पूरा देश हर्षोल्लास के साथ स्वतंत्र दिवस की 75 वीं वर्षगांठ को आजादी के अमृत महोत्सव के रूप में मनाएगा। 75 वर्ष पूर्व हमारा देश गुलाम था, लेकिन देश के अनेक वीर सपूतों ने क्रांतिकारियों ने एवं महापुरुषों ने आजादी दिलाने के लिए अपने प्राणों को न्यौछावर कर दिया। तब 15 अगस्त 1947 को हमारा देश आजाद हुआ था। आजाद हुए 75 वर्ष हो गए हैं जिसे आजादी के अमृत महोत्सव के रूप में हम मना रहे हैं, लेकिन आज भी कुछ समस्याएं हम लोगों के बीच में हैं जिनका डटकर मुकाबला सभी को करना है और देश की एकता, अखंडता को बनाए रखने के लिए हर एक भारतवासी को मजबूती के साथ ईमानदारी पूर्वक भारतीय संविधान में दिए गए नियम कानून का पालन करते हुए अपने अधिकारों के साथ-साथ मूल कर्तव्य का भी पालन करना होगा और देश की एकता अखंडता को बनाए रखने के लिए दृढ़ संकल्प रहना होगा।
तिरंगा यात्रा में स्टॉफ प्रमुख रूप से हरिशंकर, नरेंद्र कुमार, रजनी अहिरबार, निशा चौरसिया, राजा पाखरे, सुधांशु शर्मा, श्वेता रायकवार, आराधना निराला, प्रीति शर्मा, सगीर खान आदि के अलावा छात्र-छात्राओं में मयंक, राघव बंशकार, खुशी, अभिषेक, अनुराग, शुभम, इकरा खान, चांदनी, हुमाआवरी, नैंसी प्रजापति, मनीष पाल, सक्षम, वैश्णवी अहिरवार, नंदनी, सौम्या, संस्कृति, तनिष्का, नैना आदि के अलावा दर्जनों बच्चों ने प्रतिभाग किया। अंत में सभी का आभार प्रीति शर्मा ने अपने संबोधन के साथ प्रकट किया।

Latest News