सपा,बसपा छोड़कर एआईएमआईएम पार्टी में हुए शामिल

0
262

अलीगढ़। एआईएमआईएम पार्टी के जन जागरूकता अभियान के अंतर्गत भुजपुरा बाईपास रानी वाला झगड़ा मास्टर खलील खान के आवास पर मीटिंग का आयोजन किया गया। जिसमें महानगर अध्यक्ष बुन्दू खाँ ने कहा कि खुशी इस बात की हो रही है की अब आमजन की सोच राष्ट्रीय अध्यक्ष बैरिस्टर असदुद्दीन के प्रति बदल रही है। इसी का परिणाम है कि रोजाना नए लोग पार्टी का दामन थाम रहे हैं। अलीगढ़ के साथ-साथ पूरे उत्तर प्रदेश में पार्टी की लोकप्रियता बढ़ रही है। अलीगढ़ में पार्टी से पार्षद का चुनाव लड़ने की इच्छा जाहिर करने वाले हर वार्ड से तीन-चार प्रत्याशी हैं। कुछ वार्डो में तो प्रत्याशियों ने प्रचार-प्रसार भी शुरू कर दिया है। जनता का मन टटोला तो अब जनता ओवैसी के नाम पर वोट देने को आतुर है। उनका कहना था सभी पार्टियों को आजमा कर देख लिया है। ओवैसी के अलावा कोई दूसरा विकल्प नहीं बचा है। प्रदेश सचिव जाहिद चौधरी ने कहा जब राष्ट्रीय अध्यक्ष सांसद ओवैसी जनता की लड़ाई सड़क से लेकर संसद तक लड़ रहे हैं। हम सब मिलकर इस लड़ाई में पार्टी व ओवैसी के हाथों को मजबूत करें। संगठन प्रभारी इज़हार अहमद उपाध्यक्ष रिहान मलिक ने भी पार्टी की नीतियों से अवगत कराया। इस मौके पर बीएसपी शमशाद, नईम, सलीम, अब्बासी और सपा समर्थक आबिद, यामीन, शमशेर खान ने अपने साथियों के साथ एआईएमआईएम का दामन थामा।

Leave A Reply

Please enter your comment!
Please enter your name here