मेरठ। कांवड़ यात्रा को सकुशल संपन्न कराये जाने हेतु मंडलायुक्त एवं जिलाधिकारी के कुशल निर्देशन में लगातार कार्यवाही सुनिश्चित की जा रही है। इसी क्रम में गुरुवार को जिलाधिकारी दीपक मीणा एवं एसएसपी रोहित सिंह सजवाण ने संबंधित अधिकारियों के साथ पल्लवपुरम रूड़की मार्ग, सलावा से गंगनहर दौराला कांवड़ मार्ग का स्थलीय निरीक्षण किया।
जिलाधिकारी द्वारा गंगनहर पटरी दौराला कांवड़ मार्ग पर स्वास्थ्य विभाग द्वारा लगाये गये स्वास्थ्य शिविर का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान स्वास्थ्य शिविर में दवाईयों का स्टाॅक एवं प्राथमिक उपचार की व्यवस्था का जायजा लिया गया। साथ ही डयूटी पर उपस्थित सैक्टर जोनल मजिस्ट्रेट से जानकारी प्राप्त कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये।
जिलाधिकारी एवं एसएसपी ने कांवड़ शिविर में शिविर संचालकों से संवाद कर व्यवस्थाओं को देखा तत्पश्चात् प्रसाद ग्रहण किया। जिलाधिकारी द्वारा कांवड़ मार्ग पर साफ-सफाई, पेयजल, रेलिंग, बैरिकेडिंग, विद्युत व्यवस्था आदि व्यवस्थाओ का निरीक्षण किया गया। इसी क्रम में बाबा औघडनाथ मंदिर पहुंचकर व्यवस्थाओं का जायजा लेते हुये मंदिर परिसर में स्थित कंट्रोल रूम को देखा।
इस अवसर पर डीपीआरओ रेनू श्रीवास्तव सहित संबंधित अधिकारी व कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
Copyright 2021 @ Divyavishwas News | All Rights Reserved