- औघड़नाथ मंदिर समेत शहर के अन्य मंदिरों में जलाभिषेक करने पहुंचे शिवभक्त
मेरठ। सावन के पहले सोमवार को शहर के मंदिरों में शिव भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी। भोलेनाथ के भक्त जलाभिषेक के लिए मंदिर के बाहर लंबी कतारों में लगी रहे। 2 साल बाद शिव भक्तों को बाबा पर अभिषेक करने का सौभाग्य मिल रहा है। मेरठ कैंट स्थित ऐतिहासिक महत्व के मंदिर कालीपल्टन में सावन के पहले सोमवार को शिवभक्तों की भारी भीड़ उमड़ी। सुबह पांच बजे से ही भोलेनाथ के भक्त जलाभिषेक के लिए मंदिर के बाहर लंबी कतारों में लग गये। मंदिर में अनुशासन व्यवस्था बनाए रखने के लिए मंदिर समिति की ओर से अलग-अलग लाइन लगाई गयी। वहीं 2 साल बाद शिव भक्तों को बाबा पर अभिषेक करने का सौभाग्य मिल रहा है। यही स्थिति शहर के अन्य मंदिरों में देखने को मिली।
- 22 सीसीटीवी कैमरों से सुरक्षा पर नजर
सावन के पहले सोमवार को कैंट स्थित बाबा औघड़नाथ मंदिर में सुबह पांच बजे ही मंदिर में शिवभक्तों की कतारें लगने लगी। शिवभक्तों की भीड़ को देखते हुए मंदिर प्रबंधन ने चॉक चौबंद व्यवस्था की हुई थी। मंदिर में 22 सीसीटीवी कैमरे लगे हैं जिनसे पूरे मंदिर परिसर की सुरक्षा की जा रही है। जिला प्रशासन की तरफ से विशेष सुरक्षा दस्ता भी मंदिर में लगाया गया है। पुलिस की ओर से मंदिर में व्यवस्था बनाने के लिए फोर्स लगाई है। मंदिर समिति के 40 से अधिक वालंटियर्स मंदिर की सुरक्षा व्यवस्था में लगे रहे। - दो साल बाद पुन: जलाभिषेक का मौका
मंदिर के महंत श्रीधर त्रिपाठी का कहना है कि पुलिस, प्रशासन की तरफ से पूरी सुरक्षा व्यवस्था की गई है। भक्तों में काफी उत्साह है। पिछले दो बरसों में शिवभक्त कोरोना के कारण बाबा को जलाभिषेक करने से वंचित रह गए थे। लेकिन इस बार पुन: यह सौभाग्य मिला है। सुबह पांच बजे से ही बाबा के धाम में भक्तों का आना प्रारंभ हो गया । - ऐतिहासिक महत्व रखता है काली पलटन मंदिर
मेरठ का यह काली पल्टन मंदिर धार्मिक महत्व के साथ ऐतिहासिक महत्व का स्थल है। 1857 की क्रांति के आगाज में इस मंदिर का विशेष योगदान है। बताते हैं क्रांतिवीर फिरंगियों के खिलाफ रणनीतियां इसी मंदिर में भोलेनाथ की शरण में आकर बनाते थे। मंदिर के महंत ने भी उस वक्त शूरवीरों को अंग्रेजों से बचाने के लिए इसी मंदिर में शरण दी थी।
वहीं सावन के पहले सोमवार को शहर के अन्य मंदिरों में शिव भक्तों की भीड़ देखने को मिली। बुढाना गेट, सूरज कुंड, सदर बाजार, शास्त्री नगर, जागृति विहार, कंकरखेड़ा, प्रहलाद नगर, पांडव नगर, शारदा रोड आदि मंदिरों में शिव भक्तों की भीड़ रही। सावन के पहले दिन जलाभिषेक किया। इस दौरान शिव भक्तों का उत्साह देखते ही बनता था। शिव भक्तों में बुर्जुग से लेकर युवा लाइन में लगे हुए थे।