नेशनल इंटीग्रेटिड मेडिकल एसोसिएशन का प्रतिनिधिमंडल सीएमओ से मिला, किया स्वागत

0
253

हापुड़। नेशनल इंटीग्रेटिड मेडिकल एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने गुरुवार को दोपहर नवनियुक्त सीएमओ से भेंट की और एसोसियेशन की तरफ से डा.सुनील त्यागी सीएमओ हापुड़ का अभिनंदन सीएमओ ऑफिस में किया।
एआरओ आनंद को भी सम्मानित किया गया। नीमा जनपद हापुड़ के अध्यक्ष डा.देवेंद्र वशिष्ठ, सचिव डा.धन्वंतरि, वरिष्ठ चिकित्सक डा.योगेंद्र पाल राणा एवं उपाध्यक्ष डा.अशोक ग्रोवर, पिलखुवा से डा.संजीव गोयल, डा.अब्दुल हकीम और भारतीय जनता पार्टी के चिकित्सा प्रकोष्ठ के जिला संयोजक डा.रमेश अरोड़ा उपस्थित रहे। चिकित्सकों ने सीएमओ डा.सुनील त्यागी का माल्यार्पण एवं प्रतीक चिह्न भेंट किया। सीएमओ डा.सुनील त्यागी ने कहा कि वह किसी भी चिकित्सक का शोषण नहीं होने देंगे। नीमा हापुड़ जनपद के अधिकारियों ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को आश्वासन दिया कि स्वास्थ्य संबंधित जनहित के किसी भी कार्य के लिए संगठन उनका भरपूर सहयोग करेगा।

Leave A Reply

Please enter your comment!
Please enter your name here