बिनौली: रंछाड गांव में रविवार को रालोद कार्यकर्ताओ की बैठक हुई। जिसमें वक्ताओं ने कहा कि भाजपा सरकार निजी मिल मालिकों से मिलकर किसानों को बर्बाद करने पर तुली है। लेकिन रालोद किसानों का उत्पीड़न बर्दाश्त नही करेगा।
बैठक में रालोद पूर्व जिला महासचिव राजू तोमर सिरसली ने कहा कि जयंत चौधरी के राज्यसभा में जाने से किसानों, युवा बेरोजगारों और वंचितों के हक की आवाज बुलंद होगी। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार की एकमात्र नीति पूंजीपतियों का हित साधने की है। अब जयंत चौधरी के राज्यसभा जाने से जो आवाज दबी हुई थी वह बुलंद होगी। विनोद तोमर के संचालन में हुई बैठक धर्मवीर वेदी, जयवीर, रामवीर, रविंद्र हटटी, गगन तोमर, राममेहर सिह, राजपाल,पप्पू, सुमित, रामफल आदि मौजूद रहे।
Copyright 2021 @ Divyavishwas News | All Rights Reserved