Friday, January 24, 2025

राष्ट्रीय योगी सेना गौरक्षा प्रकोष्ठ द्वारा नव गठित जिला कार्यकारिणी को दिए मनोयन पत्र

Must read

बड़ौत:  बड़ौत नगर स्थित बिनौली रोड़ राष्ट्रीय योगी सेना कार्यालय में योगी सेना गोरक्षा प्रकोष्ठ द्वारा आयोजित शपथ समारोह में प्रदेश अध्यक्ष सोनू प्रधान द्वारा नव गठित जिला कार्यकारिणी को मनोनयन पत्र देकर पदों की घोषणा की गयी। नवनियुक्त जिला अध्यक्ष रामेश्वर दयाल को प्रदेश अध्यक्ष सोनू प्रधान व प्रदेश महामंत्री सुधीर स्वामी ने पगड़ी बांधकर मनोनयन पत्र दिया।
लनवगठित जिला कार्यकारिणी में जिला संगठन महामंत्री रवि कुमार एडवोकेट, कोषाध्यक्ष राम्मेहर उपाध्याय, प्रदीप स्वामी जिला महामंत्री, मीडिया प्रभारी ईश्वर शर्मा, प्रमोद कुमार जिला महामंत्री सहित 18 व्यक्तियों को जिला कार्यकारिणी में शामिल किया गया।
सभा को सम्बोधित करते हुये हुए मुख्य अतिथि सोनू प्रधान ने कहा हमें गाय की रक्षा के लिए हर सम्भव प्रयास करना है। प्रदेश महामंत्री सुधीर स्वामी ने कहा गाय की सेवा व रक्षा पुण्य का कार्य है।
समाजसेवी आर.आर.डी.उपाध्याय ने कहा समाज व राष्ट्र का निर्माण परोपकार से ही सम्भव है हमें सभी प्राणियों की चिन्ता करते हुए परोपकार के पवित्र कार्य करने चाहिए।
सभा की अध्यक्षता समाजसेवी आर.आर.डी.उपाध्याय व संचालन रविकुमार एडवोकेट ने किया। इस अवसर पर डा.राजवीर सिंह, डा.रामकिसन, रोहतास, रामकुमार, विकास बड़गुर्जर, सचिन, मा.मनोज कुमार, दीपक शर्मा, एन्जेलिना जॉर्ज, चन्द्रकान्ता राजपूत आदि उपस्थित रहे।