Tuesday, April 23, 2024

नौचंदी मेले में तिरंगे का अरमान लेकर आएंगे अमर आनंद

Must read

भगवान महावीर स्वामी जयंती पर श्रद्धालुओं ने विधान में की भगवान की पूजा अर्चना

ब्यूरो चीफ, विकास बड़गुर्जर बिनौली:भगवान महावीर स्वामी की जयंती पर रविवार को बरनावा के चंद्र प्रभू दिगम्बर जैन मंदिर में विधान का आयोजन कर श्रद्धालुओ...

जयंत चौधरी के रोड शो का बरनावा बिनौली में ग्रामीणों ने किया जोरदार स्वागत

ब्यूरो चीफ, विकास बड़गुर्जर बिनौली:राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय अध्यक्ष व राज्य सभा सांसद जयंत चौधरी ने रविवार को विजय के शक्ति रथ पर सवार होकर...

शराब तस्कर पर बिनौली पुलिस की बड़ी करवाई

ब्यूरो चीफ, विकास बड़गुर्जर बिनौली:थाना बिनौली के शेखपुरा वन्य क्षेत्र में काफी समय से अवैध शराब बेचने का कार्य कर रहे एक शराब तस्कर को...

आयुक्त व आई जी ने किया मतदान केंद्रों का निरीक्षण

ब्यूरो चीफ, विकास बड़गुर्जर बागपत-लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 को स्वतंत्र, निष्पक्ष, पारदर्शी, सकुशल ,संपन्न कराए जाने के उद्देश्य से मेरठ मंडल मेरठ मंडल आयुक्त सेल्वा...

मेरठ। मेरठ का नौचंदी मेला इस बार एक ऐसे कार्यक्रम का गवाह बनने जा रहा है जो बिल्कुल हटकर होगा। दस मई से दस जून तक चलने वाले इस मेले में 31 मई को रात आठ बजे अरमान तिरंगा है नाम का कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा हैं। मेरठ जिला प्रशासन के लिए यह प्रोग्राम करने आए हैं दिल्ली के वरिष्ठ पत्रकार और इवेंट जर्नलिज्म की अवधारणा के संस्थापक अमर आनंद। वर्दी, वतन और तिरंगा, संतोष आनंद और जीवन संघर्ष में हौसला देने वाले उनके गीत और नारी सशक्तिकरण को लेकर दिल्ली और उत्तर प्रदेश में सिलसिलेवार कार्यक्रम करने वाले अमर आनंद इससे पहले 15 अगस्त 2021 में गोरखपुर में अरमान तिरंगा है के नाम से मुख्यमंत्री का कार्यक्रम कर चुके है। सरकार और प्रशासन की उपलब्धियों और जनभागीदारी वाली योजनाओं को संगीतमय और अभिव्यक्ति युक्त कार्यक्रम तैयार करने वाले अमर आनंद अपनी अनूठी शैली में पिछले सात साल में सैंतालीस कार्यक्रम कर चुके हैं। 21 जुलाई 2021 को लखनऊ पुलिस के लिए पुलिस पब्लिक रिश्तों पर तेरी मेरी कहानी है और छह अप्रैल को कानपुर पुलिस कमिश्नरेट के लिए पुलिस पब्लिक रिश्तों पर साथी हाथ बढ़ाना नाम से कार्यक्रम आयोजित किया था जो काफी चर्चित रहा था। दिल्ली, वाराणसी और मेरठ के कलाकारों को मिलाकर कार्यक्रम की तैयारी में जुटे अमर आनंद खुद कार्यक्रम की एंकरिंग भी करेंगे और दिल्ली की टीवी एंकर रिंकू मिश्रा एंकरिंग में उनका साथ देगी। महिला स्वास्थ्य और देशभक्ति के प्रोग्राम करने वाली लखनऊ की संस्था सृजन फाउंडेशन और दिल्ली की सहेली संस्था के साथ मिलकर कार्यक्रम को तैयार किया जा रहा है। कार्यक्रम का तकनीकी पक्ष और को ऑर्डिनेशन लखनऊ से आई पारुल श्रीवास्तव देख रही हैं। दर्जन भर से ज्यादा सदस्यों के साथ कार्यक्रम की तैयारी में जुटे अमर आनंद का दावा है कि सरकार और सरोकार को साथ लेकर चलने वाले उनके कार्यक्रम अरमान तिरंगा है में भरपूर देशभक्ति और उत्तर प्रदेश भक्ति नजर आएगी।
गौरतलब है कि सीआरपीएफ और आईटीबीपी के साथ और दिल्ली पुलिस, यूपी पुलिस और बिहार पुलिस के लिए शो कर चुके अमर आनंद इससे पहले 15 मार्च 2020 को सहारनपुर मंडल प्रशासन के लिए रुक जाना नहीं तू कहीं हार के और एक मार्च 2020 की बिठूर महोत्सव में गीतों की गंगा के नाम से कार्यक्रम आयोजित किया था जो टीवी शो भी बना था।
अमर आनंद ने न सिर्फ लखनऊ में यूपी पुलिस सप्ताह, 2018 ने यूपी शान, पुलिस के शहीद जवान, अगस्त 2019 में कानपुर में वर्दी वाली बेटियों के लिए आसमानों को छूने की आशा और अक्टूबर 2020 में हापुड़ में वर्दी आसमानों में उड़ने की आशा के नाम से चर्चित कार्यक्रम आयोजित किया है बल्कि 2018 में मेरठ की तत्कालीन एसएसपी मंजिल सैनी के साथ नारी सशक्तिकरण पर छोटी सी आशा कार्यक्रम भी कर चुके हैं।
अखबार और टीवी में पत्रकारिता की दो दशक से ज्यादा की लंबी पारी के बाद सात साल से इवेंट जर्नलिज्म की नई विधा पर काम करने वाले अमर आनंद 18 अक्टूबर 2019 को रिलीज हुई पीवीआर की फिल्म जैकलिन आई एम कमिंग में रघुवीर यादव के बॉस की भूमिका निभा चुके है। उन्हे एमएक्स प्लेयर पर मॉब लिंचिंग पर बनी फिल्म डिफरेंट में पत्रकार की भूनिका में देखा जा सकता है। इसके साथ ही मूल रूप से झारखंड के रहने वाले अमर आनंद ने न्यूज चैनलों के लिए खुद के तैयार किए कॉमेडी शो में लालू से मिलते जुलते अंदाज में कॉमेडी भी की है।

Latest News