शेख जुल्फिकार ने इजराइल की अक्सा मस्जिद पहुंचकर तिरंगा लहराया

0
367
  • देश की तरक्की और खुशहाली की दुआएं मांगी

नगीना। भारत में रहने वाले हर भारतीय को अपने देश से इतना प्यार है कि वो दुनिया में कहीं भी जाते हैं,अपनी आन-बान-शान के प्रतीक तिरंगे को लहराना नहीं भूलते हैं। मौका कोई भी हो,लेकिन हर हिदुस्तानी दुनिया के कोने-कोने में तिरंगा लहराने पर गर्व की अनुभूति करता है और दुनिया को यह बता देना चाहता है कि वह भारतीय है।
नगीना के वरिष्ठ काष्ठकला उद्यमी शेख जुल्फकार आलम ने इस्लामिक दृष्टि से अति महत्वपूर्ण मस्जिद अक़सा (फिलिस्तीन) पहुंचकर भारत की तरक्की और खुशहाली के लिये प्रार्थना की। जुल्फकार आलम ने महान स्वत्रंता संग्राम सैनानी मौहम्मद अली जौहर के मजा़र पर भी हाजरी दी और भारत के महान सपूत को याद किया। खाडी़ देशों के अपने दस दिवसीय दौरे के बीच  काष्ठ उद्यमी जुल्फकार आलम इजराइल (फिलिस्तीन)पहुंचे और उन्होने प्रसिद्ध तीर्थस्थल मस्जिद अक़सा में विशेष प्रार्थना की। इस अ़वसर पर उन्होने भारतीय तिरंगे के साथ विश्व शांति तथा समृद्धि के लिये विशेष प्रार्थना की। जुल्फकार आलम जनपद बिजनौर के महान सपूत स्वत्रंता संग्राम सैनानी मौलाना मौहम्मद अली जौहर की समाधि पर पहुंचे और उन्होंने समूचे देश की ओर से श्रद्धा सुमन अर्पित किये।

Leave A Reply

Please enter your comment!
Please enter your name here