मेरठ। पंडित दीनदयाल उपाध्याय मैनेजमेंट कॉलेज माल रोड के बीएड विभाग में गत एक सप्ताह से चल रहे स्काउट-गाइड कार्यक्रम का शनिवार को समापन समारोह का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि आईआईएमटी ग्रुप आफ कॉलेजेस के मैनेजिंग डायरेक्टर डॉक्टर मयंक अग्रवाल रहे।
अपने संबोधन में डॉक्टर मयंक अग्रवाल ने कहा की स्काउट एंड गाइड की समाज में बहुत ही महत्वपूर्ण भूमिका है। स्काउट- गाइड के अंतर्गत विभिन्न परिस्थितियों में समायोजन करना सिखाया जाता है। शिक्षण संस्थाओं में अच्छे व कुशल नागरिक तैयार किए जाते हैं। उसी प्रकार स्काउट गाइड को जिम्मेदारी, ईमानदारी व वफादारी के साथ अपने कर्तव्यों का निर्वहन करना चाहिए।
पंडित दीनदयाल उपाध्याय मैनेजमेंट कॉलेज की डा. तबस्सुम ने स्वागत अभिभाषण दिया। कार्यक्रम का शुभारंभ करने के पश्चात विशिष्ट अतिथि डा.मयंक अग्रवाल, मुख्य अतिथि प्रोफ़सर जगवीर भारद्वाज एवं कॉलेज के निदेशक डा.निर्देश वशिष्ठ ने स्काउट तथा गाइड द्वारा लगाए गए शिविरों का निरीक्षण किया। प्राचार्य प्रोफेसर रितु भारद्वाज ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी सम्मानित जनों का आभार व्यक्त किया। इसके पश्चात विभिन्न मनोरंजक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए।
कार्यक्रम में डा.अमित शर्मा, डा.रचना त्यागी, डा.प्रतिमा, मंजू चौधरी, नीता गौड़ एवं समस्त स्टाफ सदस्य उपस्थित रहे।कार्यक्रम शिविर का संचालन मनोज सिंह द्वारा किया गया।
Copyright 2021 @ Divyavishwas News | All Rights Reserved