बागपत। बड़ौत व्यापार संगठन के पदाधिकारियों ने बड़ौत विधानसभा से दूसरी बार विधायक के पद पर विजयी हुए केपी मलिक की जीत पर हर्ष जताया और 101 किलो लड्डू बांटकर इस खुशी का इजहार किया।
इस मौके पर बड़ौत व्यापार संगठन के अध्यक्ष अंकुर जैन ने कहा कि उन्हें विधायक केपी मलिक से काफी उम्मीदें हैं कि वह व्यापारियों की सभी समस्याओं को गंभीरता से लेंगे और उनका निस्तारण कराने का पूरा-पूरा प्रयास करेंगे। बताया कि बड़ौत नगर में अतिक्रमण की समस्या को लेकर पुलिस प्रशासन द्वारा व्यापारियों को काफी परेशान किया जाता है। व्यापारी संगठनों के नेताओं को बिना साथ लेकर अतिक्रमण हटाने के नाम पर उनके साथ बदतमीजी की जाती है। कहा कि उन्हें उम्मीद है की केपी मलिक व्यापारियों के साथ नाइंसाफी नहीं होने देंगे और उनकी सभी समस्याओं का प्राथमिकता के आधार पर निस्तारण करेंगे। इसके अलावा उन्होंने केपी मलिक से उम्मीद जताई कि वे जैन समाज की संस्थाओं के साथ भी तालमेल बैठाकर रखेंगे और उन्हें किसी भी तरह की कोई परेशानी नहीं आने देंगे। अंकुर जैन ने व्यापारी संगठन की तरफ से केपी मलिक का हर तरह से सहयोग करने का वायदा किया। इस मौके पर मनोज जैन, नवीन जैन, बंटी जैन, ऋषभ जैन, अंकित वर्मा,अनस कुरैशी, सलमान कुरैशी, मास्टर रोजूदीन मलिक आदि समेत दर्जनों व्यापारी मौजूद रहे।
Copyright 2021 @ Divyavishwas News | All Rights Reserved