Wednesday, April 24, 2024

वेंक्टेश्वरा संस्थान में तीन दिवसीय स्काउट एण्ड गाइड कैंप का शुभारभ

Must read

भगवान महावीर स्वामी जयंती पर श्रद्धालुओं ने विधान में की भगवान की पूजा अर्चना

ब्यूरो चीफ, विकास बड़गुर्जर बिनौली:भगवान महावीर स्वामी की जयंती पर रविवार को बरनावा के चंद्र प्रभू दिगम्बर जैन मंदिर में विधान का आयोजन कर श्रद्धालुओ...

जयंत चौधरी के रोड शो का बरनावा बिनौली में ग्रामीणों ने किया जोरदार स्वागत

ब्यूरो चीफ, विकास बड़गुर्जर बिनौली:राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय अध्यक्ष व राज्य सभा सांसद जयंत चौधरी ने रविवार को विजय के शक्ति रथ पर सवार होकर...

शराब तस्कर पर बिनौली पुलिस की बड़ी करवाई

ब्यूरो चीफ, विकास बड़गुर्जर बिनौली:थाना बिनौली के शेखपुरा वन्य क्षेत्र में काफी समय से अवैध शराब बेचने का कार्य कर रहे एक शराब तस्कर को...

आयुक्त व आई जी ने किया मतदान केंद्रों का निरीक्षण

ब्यूरो चीफ, विकास बड़गुर्जर बागपत-लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 को स्वतंत्र, निष्पक्ष, पारदर्शी, सकुशल ,संपन्न कराए जाने के उद्देश्य से मेरठ मंडल मेरठ मंडल आयुक्त सेल्वा...

मेरठ। वेंक्टेश्वरा ग्रुप ऑफ इन्स्टीटयूशन संस्थान के प्रांगण में तीन दिवसीय स्काउट एण्ड गाइड कैंप का शुभारंभ हुआ। इस कैंप में महाविद्यालय के बी.एड.एवं डी.एल.एड.के छात्रों ने प्रतिभाग किया।
कार्यक्रम का शुभारंभ परिसर निदेशक डा.प्रभात श्रीवास्तव, कुलसचिव डा.रविशंकर, निदेशक एडमिशन अलका सिंह, बी.एड.निदेशक डा.बीसी दूबे, प्राचार्य डा.संजय तिवारी आदि ने मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर एंव स्काउट गाइड ध्वज फहराकर किया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए परिसर निदेशक डा.प्रभात श्रीवास्तव जी ने बताया कि स्काउट समाज का आइना होता है। स्काउट/गाइड का प्रमुख उददेश्य हमेशा तैयार रहकर सेवा करना होता है। शिक्षा निदेशक डा.बी.सी.दूबे जी ने बताया कि बी.एड.एवं डी.एल.एड. के छात्र एवं छात्राओं के लिए स्काउट/गाइड प्रशिक्षण अनिवार्य है। स्काउट/गाइड प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद प्रशिक्षकुओं को प्रभाण-पत्र प्राप्त करना भी अनिवार्य होता है। प्राचार्य डा.संजय तिवारी जी ने कहा कि स्काउट/गाइड प्रशिक्षण छात्र/छात्राओं के जीवन देश प्रेम की भावना एवं अनुशासित जीवन जीने की कला विकसित करता है।
इस अवसर पर शिक्षा संकाय की ए.ओ.डी.पूजा शर्मा एवं शिक्षक गण डा.पंकज कुमार, शर्मिला सोलंकी, मृदुल ठाकुर, प्रणव कुमार, अभिनव राणा, विदिशा चौधरी, गिरिश आजाद आदि ने अतिथियों को बुके एवं स्मृति चिन्ह देकर आभार व्यक्त किया। कैंप के पहले दिन स्काउट/गाइड टेªनर अभिषेक माथुर ने छात्र एवं छात्राआ को ध्वज शिष्टाचार, स्काउट/गाइड प्रशिक्षण से अवगत कराया। एस0ओ0सी.अंकित चौधरी ने स्काउट/गाइड का इतिहास व उसके नियम प्रतिज्ञा के बारे में विस्तार से जानकारी दी। प्रशिक्षुओं को यह भी सिखाया कि आपातकालीन स्थिति में घायलों को प्राथमिक चिकित्सा किस प्रकार से दी जाये ताकि कम सकम नुकसान हो। इस अवसर पर परिसर निदेशक डा.प्रभात श्रीवास्तव, कुलसचिव डा.रविशंकर, निदेशक एडमिशन अलका सिंह, पूर्णिमा, विश्वास त्यागी, काजल, अनन्या, सुमन एवं मीडिया प्रभारी विश्वास राणा आदि लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन छात्र सकसंत एवं कीरती मैहता ने किया।

Latest News