अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर जनपद की सभी महिलाओं/बेटियों को जिलाधिकारी ने दी शुभकानाएं

0
193

हापुड़:अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर जिलाधिकारी अनुज सिंह ने जनपद की सभी महिलाओं और बेटियों को हार्दिक बधाई एवं शुभाकामनाएं दी है। जिलाधिकारी ने अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर जनपद की महिलाओं एवं बेटियों को उनकी कामयाबी और उन्नत भविष्य की कामना करते हुए कहा कि आज हमारे देश में बेटिया किसी भी क्षेत्र में पीछे नही है,आई.ए.एस.,पी.सी.एस., डॉक्टर, इजीनियर, पॉयलट, खिलाड़ी आदि सहित प्रगति के प्रत्येक पायदान पर बेटियां अपनी उपस्थिति दर्ज करवा रही है।
जिलाधिकारी अनुज सिंह ने कहा कि महिला दिवस के अवसर पर हम देश दुनिया की ऐसी महिलाओं को याद करते है जिन्होंने वैश्विक पटल पर अपनी अमिट छाप छोड़ी है। इस खास दिन को मनाने का मकसद उन महिलाओं की उपलब्धियों,उनके जज्बे, उनकी ऐतिहासिक यात्राओं और उनके जीवन को याद करना है। इसके उपरांत मुख्य विकास अधिकारी प्रेरणा सिंह ने अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस-2022 की थीम “जेंडर इक्वालिटि टुडे फॉर ए सस्टेनेबल टुमारो”(Gender Equality Today For Sustainable Tomorrow) पर फोकस करते हुए कहा कि एक स्थाई और समान कल के लिए समाज में लैगिक समानता जरूरी है। उन्होंने महिला दिवस के रंग पर्पल को जस्टिस और गरिमा का, हरे रंग को उम्मीद का और सफेद रंग को शांति और शुद्धता का प्रतीक बताया।
अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के इस अवसर पर जनपद की प्रतिभावान छात्राओं व आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों समाज सेविका को जिलाधिकारी द्वारा प्रशस्ति पत्र भी प्रदान किए गए इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक दीपक भूकर, जिला समाज कल्याण अधिकारी अनामिका सिंह, लीगल प्रोफेशन अधिकारी डॉक्टर निशा रावत, दिव्यांगजन कल्याण अधिकारी अभिषेक सरोज, जिला पंचायत राज अधिकारी वीरेंद्र सिंह सहित जैन कन्या इंटर कॉलेज की प्राचार्य पारुल त्यागी व अन्य अधिकारी व शिक्षिकाओं एवं महिला थाना अध्यक्ष उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Please enter your comment!
Please enter your name here