जिलाधिकारी ने किया सघन मिशन इन्द्रधनुष-4 के प्रथम चरण का उद्घाटन

0
362

बागपत। जिलाधिकारी बागपत डॉक्टर राजकमल यादव ने सोमवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बागपत में सघन मिशन इन्द्रधनुष फ़ॉर प्वाइंट जीरो के प्रथम चरण का उदघाटन किया।
उसके बाद उन्होंने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बागपत का निरीक्षण किया और उपस्थित मरीजों से उपचार के संबंध में जानकारी हासिल की। उन्होंने मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं देने के लिए बागपत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सा अधीक्षक डा.विभाष राजपूत की भूरी-भूरी प्रशंसा की।
इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी बागपत डॉक्टर दिनेश कुमार, जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा.दीपा सिंह, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर भुजवीर सिंह ,डिप्टी सीएमओ डॉक्टर यशवीर सिंह, चिकित्सा अधीक्षक डा. विभाष राजपूत, डीएमसी कोर एडरा फसीउर्रहमान, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका बागपत ललित कुमार आदि उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Please enter your comment!
Please enter your name here