अंबेडकरनगर में बोले सीएम योगी: सपा का नारा,सबका साथ, केवल सैफई परिवार का विकास…

0
196

अंबेडकरनगर: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के बीच बीजेपी के प्रचार अभियान को और मजबूत करने सीएम योगी आदित्यनाथ कटेहरी, अंबेडकरनगर पहुंचे और जनता को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने विपक्ष पर जमकर हमला बोला और कहा कि डॉ। लोहिया के अनुयायी रामभक्तो पर गोली चलाते हैं। लोहिया जी कहते थे कि समाजवादियों को संपत्ति और संपत्ति के फायदों से दूर रहना चाहिए, लेकिन आज के समाजवादियों का नारा है- सबका साथ और केवल सैफई परिवार का विकास।
पहले दंगा करते थे, अब हनुमान जी की गदा लिए दिखाई देते हैं
सीएम योगी ने आगे कहा कि अंबेडकरनगर में बड़े पैमाने पर लोग इस विश्वास के साथ काम कर रहे थे कि कभी विकास होगा, लेकिन इन परिवारवादियों ने कभी विकास नहीं होने दिया। ये परिवारवादी कभी दंगा कराते हैं और कभी लूट कराते हैं। यही कारण है कि ये रूप बदलने में माहिर हैं और आज हनुमान जी की गदा लिए दिखाई देते हैं।
सपा-बसपा की सरकार होती तो…
सीएम योगी ने कहा कि साल 2017 से पहले यहां बिजली की भी जाति और मजहब हुआ करता था, लेकिन अब बिना शक्ल और जाति देखे सभी को भरपूर बिजली मिल रही है। सीएम ने कहा कि आज पूरी दुनिया कोरोना का सामना कर रही है। आज देश में फ्री टेस्ट और वैक्सीन सबको वैक्सीन मिलती है। अगर यहीं, सपा-बसपा की सरकार होती तो सब वैक्सीन ब्लैक हो जाती।
सपा के गुर्गे और बहनजी का हाथी खा जाते थे राशन
सीएम योगी ने कहा कि हर गरीब को दो बार राशन मिला। साथ में दाल, तेल और नमक भी मिला। ये 2017 के पहले नहीं मिलता था। क्योंकि ये सारा पैसा पहले सपा के गुर्गे खा जाते थे और उससे पहले ये सारा राशन बहनजी का हाथी खा जाता था। सीएम योगी ने चुटकी लेते हुए कहा कि बसपा का हाथी फिसल जाता है। कभी इधर तो कभी उधर। हाथी का वजन साइकिल नहीं संभाल पाएगी,पंचर हो जाएगी। इसलिए हमने बुलडोज़र बनाया है।
हर दिवाली-होली एक सिलेंडर फ्री
सीएम योगी ने आगे कहा कि अभी शुरुआत है। 10 मार्च के बाद हर घर में दिवाली-होली पर एक सिलेंडर फ्री मिलेगा। हर बेटी को पच्चीस हजार रुपये दिए जाएंगे। शादी में एक लाख का खर्च होगा। वृद्धों, विधवाओं और दिव्यांगों को साल में अठारह 18 हजार पेंशन देने का प्रस्ताव रखा गया है। युवाओं को स्मार्टफोन दिया जाएगा। वहीं, सीएम ने बताया कि स्मार्फोन वितरण वाली बात पर सपा ने कहा कि ऐसा करने की क्या जरूरत है तो सीएम योगी ने जवाब दिया कि ये तो सिर्फ केवल सैफई खानदान का अधिकार है। सीएम योगी का दावा है कि 10 मार्च के बाद दो करोड़ युवाओं को स्मार्टफोन और टैबलेट मिलेगी।

 

Leave A Reply

Please enter your comment!
Please enter your name here