Wednesday, April 24, 2024

अंबेडकरनगर में बोले सीएम योगी: सपा का नारा,सबका साथ, केवल सैफई परिवार का विकास…

Must read

भगवान महावीर स्वामी जयंती पर श्रद्धालुओं ने विधान में की भगवान की पूजा अर्चना

ब्यूरो चीफ, विकास बड़गुर्जर बिनौली:भगवान महावीर स्वामी की जयंती पर रविवार को बरनावा के चंद्र प्रभू दिगम्बर जैन मंदिर में विधान का आयोजन कर श्रद्धालुओ...

जयंत चौधरी के रोड शो का बरनावा बिनौली में ग्रामीणों ने किया जोरदार स्वागत

ब्यूरो चीफ, विकास बड़गुर्जर बिनौली:राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय अध्यक्ष व राज्य सभा सांसद जयंत चौधरी ने रविवार को विजय के शक्ति रथ पर सवार होकर...

शराब तस्कर पर बिनौली पुलिस की बड़ी करवाई

ब्यूरो चीफ, विकास बड़गुर्जर बिनौली:थाना बिनौली के शेखपुरा वन्य क्षेत्र में काफी समय से अवैध शराब बेचने का कार्य कर रहे एक शराब तस्कर को...

आयुक्त व आई जी ने किया मतदान केंद्रों का निरीक्षण

ब्यूरो चीफ, विकास बड़गुर्जर बागपत-लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 को स्वतंत्र, निष्पक्ष, पारदर्शी, सकुशल ,संपन्न कराए जाने के उद्देश्य से मेरठ मंडल मेरठ मंडल आयुक्त सेल्वा...

अंबेडकरनगर: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के बीच बीजेपी के प्रचार अभियान को और मजबूत करने सीएम योगी आदित्यनाथ कटेहरी, अंबेडकरनगर पहुंचे और जनता को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने विपक्ष पर जमकर हमला बोला और कहा कि डॉ। लोहिया के अनुयायी रामभक्तो पर गोली चलाते हैं। लोहिया जी कहते थे कि समाजवादियों को संपत्ति और संपत्ति के फायदों से दूर रहना चाहिए, लेकिन आज के समाजवादियों का नारा है- सबका साथ और केवल सैफई परिवार का विकास।
पहले दंगा करते थे, अब हनुमान जी की गदा लिए दिखाई देते हैं
सीएम योगी ने आगे कहा कि अंबेडकरनगर में बड़े पैमाने पर लोग इस विश्वास के साथ काम कर रहे थे कि कभी विकास होगा, लेकिन इन परिवारवादियों ने कभी विकास नहीं होने दिया। ये परिवारवादी कभी दंगा कराते हैं और कभी लूट कराते हैं। यही कारण है कि ये रूप बदलने में माहिर हैं और आज हनुमान जी की गदा लिए दिखाई देते हैं।
सपा-बसपा की सरकार होती तो…
सीएम योगी ने कहा कि साल 2017 से पहले यहां बिजली की भी जाति और मजहब हुआ करता था, लेकिन अब बिना शक्ल और जाति देखे सभी को भरपूर बिजली मिल रही है। सीएम ने कहा कि आज पूरी दुनिया कोरोना का सामना कर रही है। आज देश में फ्री टेस्ट और वैक्सीन सबको वैक्सीन मिलती है। अगर यहीं, सपा-बसपा की सरकार होती तो सब वैक्सीन ब्लैक हो जाती।
सपा के गुर्गे और बहनजी का हाथी खा जाते थे राशन
सीएम योगी ने कहा कि हर गरीब को दो बार राशन मिला। साथ में दाल, तेल और नमक भी मिला। ये 2017 के पहले नहीं मिलता था। क्योंकि ये सारा पैसा पहले सपा के गुर्गे खा जाते थे और उससे पहले ये सारा राशन बहनजी का हाथी खा जाता था। सीएम योगी ने चुटकी लेते हुए कहा कि बसपा का हाथी फिसल जाता है। कभी इधर तो कभी उधर। हाथी का वजन साइकिल नहीं संभाल पाएगी,पंचर हो जाएगी। इसलिए हमने बुलडोज़र बनाया है।
हर दिवाली-होली एक सिलेंडर फ्री
सीएम योगी ने आगे कहा कि अभी शुरुआत है। 10 मार्च के बाद हर घर में दिवाली-होली पर एक सिलेंडर फ्री मिलेगा। हर बेटी को पच्चीस हजार रुपये दिए जाएंगे। शादी में एक लाख का खर्च होगा। वृद्धों, विधवाओं और दिव्यांगों को साल में अठारह 18 हजार पेंशन देने का प्रस्ताव रखा गया है। युवाओं को स्मार्टफोन दिया जाएगा। वहीं, सीएम ने बताया कि स्मार्फोन वितरण वाली बात पर सपा ने कहा कि ऐसा करने की क्या जरूरत है तो सीएम योगी ने जवाब दिया कि ये तो सिर्फ केवल सैफई खानदान का अधिकार है। सीएम योगी का दावा है कि 10 मार्च के बाद दो करोड़ युवाओं को स्मार्टफोन और टैबलेट मिलेगी।

 

Latest News