महाभारत के भीम प्रवीण कुमार का निधन बेहद दुखद : गजेन्द्र

0
175
महाभारत के भीम प्रवीण कुमार

बागपत। महाभारत धारावाहिक में भीम के किरदार को जीवंत करने वाले अभिनेता प्रवीण कुमार सोबती का 74 वर्ष की उम्र में निधन हो गया। उनके निधन पर जनपद के लोगों ने गहरा दुख व्यक्त किया और उन्हें श्रद्धांजलि दी।
इस मौके पर जिला जाट सभा बागपत के जिला सचिव एवं प्रमुख समाजसेवी गजेंद्र सिंह कुंडू एडवोकेट ने कहा कि महाभारत धारावाहिक में प्रवीण कुमार ने अपने बेजोड़ अभिनय से जनमानस के हृदय में जो छाप छोड़ी वो भुलाई नहीं जा सकती। मूल रूप से पंजाब के रहने वाले प्रवीण कुमार एक्टिंग की दुनिया में आने से पहले एक एथलीट थे और उन्होंने एशियाई खेलों में स्वर्ण पदक प्राप्त किए थे। उन्होंने बॉलीवुड की कई फिल्मों में भी काम किया। वह काफी लंबे समय से बीमार थे और आर्थिक परेशानियों से जूझ रहे थे। उनका निधन वास्तव में बहुत दुखद है। उन्होंने भगवान से उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की और दो मिनट का मौन रखा।

Leave A Reply

Please enter your comment!
Please enter your name here