चित्रकला के माध्यम से जल का महत्व समझाया छात्रों को जल बचाने के लिए प्रेरित किया

0
195

हापुड़/पिलखुवा। नवोदय युवा समिति के तत्वाधान में चित्रकला के माध्यम से जल का महत्व समझाया छात्रों को जल बचाने के लिए प्रेरित किया। जल संरक्षण के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से नवोदय युवा समिति द्वारा आर.डी.पब्लिक स्कूल में चित्रकला के माध्यम से छात्रों को जल का महत्व समझाया। जो जल बचाएगा समझदार कहलाएगा तथा जल ही जीवन है जल बचाएं और अपना कल बचाएं के महत्व को बताते हुए छात्रों को जागरूक किया।
इस मौके पर विद्यालय के संस्थापक संजय तोमर ने कहा कि नवोदय समिति द्वारा छात्रों को जल के प्रति जागरूक करने का अभियान एक सराहनीय कदम है। छात्रों को पानी कैसे बचाना है,इस छोटे से प्रयास से छात्र भी जल संरक्षण कर सकते हैं क्योंकि छोटे बच्चों को जल के महत्व की जानकारी नहीं होती है। लेकिन इस प्रकार के जागरूक कार्यक्रम के माध्यम से उन्हें भी जानकारी होती है कि अगर स्कूल में कहीं टोटी खुली है,पानी बह रहा है तो वह बंद करके पानी बचा सकते हैं। इस मौके पर समिति अध्यक्ष राजेंद्र सिंह राठी ने कहा कि जल सिर्फ मनुष्य के लिए ही नहीं बल्कि पशु-पक्षियों और पेड़ पौधों के लिए भी जरूरी होता है। हमें पानी का उपयोग सोच समझ कर करना चाहिए। हमें व्यर्थ रूप से पानी खर्च नहीं करना चाहिए। अगर कभी भी बिना वजह नल खुला हुआ दिखाई दे तो उसे तुरंत बंद कर देना चाहिए। पानी की एक-एक बूंद के लिए लोग तरसते हैं, जितना आवश्यक हो उतना ही जल का इस्तेमाल करना चाहिए। इस अवसर पर छात्र प्रिंस ने चित्रकला में भाग लेकर जल संरक्षण का संदेश दिया। उन्होंने छात्रों के बीच अपनी बात रखते हुए कहा जल का सही मोल वह इंसान जानता है जो कई किलोमीटर चलकर जल मटके में भर कर लाता है। वहीं छात्रा अदिति ने जो जल बचाएगा समझदार कहलायेगा का पोस्टर बनाया। इस अवसर पर चित्रकला प्रतियोगिता में पलक प्रशांत,निधि,विवेक,लव कुश,सपना,अदिति तथा प्रिंस आदि ने भाग लिया। इस मौके पर चित्रकला में भाग लेने वाले छात्र-छात्राओं को तरुण बंसल,देवदत्त शर्मा,हरेंद्र चौहान,अंजलि,ज्योति आदि के द्वारा पुरस्कृत किया गया।

Leave A Reply

Please enter your comment!
Please enter your name here