Thursday, January 23, 2025

बालिकाओं और महिलाओं ने की डीएम से हक की बात

Must read

  • जनपद में दो घंटे के पारस्परिक संवाद का हुआ आयोजन
  • डीएम से स्थानीय मुद्दों के अलावा, व पेंशन, घरेलू हिंसा आदि पर रखी अपनी बात

कासगंज: हक की बात-जिलाधिकारी के साथ कार्यक्रम का आयोजन गुरुवार को जनपद में जिलाधिकारी हर्षिता माथुर की अध्यक्षता में पूर्वाहन 11बजे से दोपहर 1 बजे तक सफलतापूर्वक आयोजित हुआ। इसमें महिलाओं एवं बालिकाओं ने ऑफलाइन एवं फ़ोन कॉल के माध्यम से प्रतिभाग किया। प्रतिभागियों ने जिलाधिकारी एवं जिला प्रोबेशन अधिकारी से शिकायत की। अधिकारियों शिकायतों का तत्काल निराकरण/निस्तारण कर दिया।
विजयलक्ष्मी चित्रगुप्ता कॉलोनी कासगंज विजयलक्ष्मी ने बताया वो खरीदारी करने तहसील रोड पर हाजी खां कपड़े वाले के यहाँ गई। खरीदारी के दौरान हाजी ने उनके साथ छेड़खानी की और गलत व्यवहार किया। जिलाधिकारी ने कोतवाली कासगंज नियमानुसार कार्यवाही के निर्देश दिए|
आकृति चौहान नगला अस्तल सहावर गेट कासगंज की निवासी हैं। आकृति का कहना है गांव के सौरभ व कमल ने घर में घुसकर छेड़खानी की,जब वे लोग मेरे साथ बत्तमीजी कर रहे थे। तब मेरे भाई ने मुझे बचाने का प्रयास किया,तो सौरभ व कमल ने मेरे भाई की मारपीट की। हमने थाने में एफआईआर कराई,लेकिन एफआईआर के उपरांत भी उन दोनों को गिरफ्तार नहीं किया गया। जिलाअधिकारी ने कोतवाली कासगंज नियमानुसार कार्यवाही के निर्देश दिए।
जशोदा कुमारी कासगंज की रहने वाली हैं। यशोदा ने बताया कि उन्होंने अपनी बेटी का नियमित टीकाकरण पूर्ण होने के बाद कन्या सुमंगला योजना का आवेदन किया गया था। लेकिन अभी तक उन्हें कोई लाभ प्राप्त नहीं हुआ है। जिलाधिकारी ने प्रोबेशन अधिकारी को निर्देश दिए कि नियमानुसार कार्यवाही की जाए।
रामवती पत्नी नन्नू मल मौहल्ला धनपाल कस्बा गंजडुंडवारा की निवासी है रामवती ने बताया कि आवेदन करने के बाद भी उनको वृद्धा पेंशन का लाभ नहीं मिल रहा है। जिलाधिकारी ने जिला समाज कल्याण अधिकारी को निर्देश दिए,कि संबंधित प्रकरण में उचित कार्यवाही की जाए।