Wednesday, January 22, 2025

दौझा गांव के विद्यालय में खुलेगा पुस्तकालय

Must read

बागपत। गाँव दौझा जहांनगढ़ में स्थित राजकीय इंटर कॉलेज में युवा समाजसेवी सूर्यांश यादव द्वारा अगले सप्ताह पुस्तकालय स्थापित कराया जायेगा।
मुख्य अतिथि डीएम बागपत डा.राजकमल यादव पुस्तकालय का विधिवत उद्घाटन करेंगे। कार्यक्रम में क्षेत्र के जाने-माने राजनीतिक चेहरों के साथ-साथ यूपीएससी परीक्षा में बागपत का नाम रोशन करने वाले अर्पित जैन तथा महिमा चौधरी मुख्य रूप से शिरकत करेंगे। मंगलवार को सूर्यांश यादव ने विधालय में जाकर तैयारियों के विषय में विधालय के प्रधानाचार्य नितिन कुमार शास्त्री से चर्चा की। गौरतलब है कि सूर्यांश यादव द्वारा बागपत में स्थापित कराये जाने वाला ये सातवां पुस्तकालय होगा। इससे पहले वह डौला,बसौद,गौरीपुर, पांची, मीतली व अहेड़ा में पुस्तकालय स्थापित करा चुके है। इस अवसर पर नितिन शास्त्री, गुलबीर सिंह,वंदना,सुमित,प्रतीक,सावन, अभिषेक,मुकुल,चिराग व नदीम उपस्थित रहे।