माझीघाट ग्रीन फील्ड परियोजना के निर्माण के लिए भू स्वामियों से आवश्यक अभिलेखो की मांग

0
284

बलिया: अनिल कुमार अग्निहोत्री अपर जिलाधिकारी (भू०/रा०) ने बताया है कि राष्ट्रीय राजमार्ग सं0-31 गाजीपुर से बलिया-माझीघाट ग्रीनफील्ड परियोजना के निर्माण हेतु जनपद बलिया के संरेखण में प्रभावित भूमि का प्रतिकर प्राप्त करने के लिए भू-स्वामियों से आवश्यक अभिलेख प्राप्त करने के सम्बन्ध में आपसी समझौता के आधार पर भूमि क्रय किया जाना है। जिसके लिए बैनामा की कार्यवाही व प्रतिकर का भुगतान प्राप्त हेतु संरेखण में प्रभावित भूमि के हितबद्ध भू-स्वामियों द्वारा सम्बन्धित लेखपाल को आधार कार्ड, पैन कार्ड, बैंक पासबुक, पांच पासपोर्ट साइज फोटो, शपथ पत्र (बयानहल्फी), वर्तमान खतौनी अभिलेख अविलम्ब प्राप्त कराना है।अतएव संरेखण में प्रभावित भूमि के हितबद्ध भू-स्वामी उक्त अभिलेख सम्बन्धित लेखपाल को प्राप्त कराते हुए बैनामा की कार्यवाही सम्पन्न कर क्रय की जाने वाली भूमि का प्रतिकर प्राप्त करें।

Leave A Reply

Please enter your comment!
Please enter your name here