Tuesday, April 23, 2024

दफीना का लालच देकर दामाद ने ही की थी ससुर जाहर सिंह की हत्या

Must read

भगवान महावीर स्वामी जयंती पर श्रद्धालुओं ने विधान में की भगवान की पूजा अर्चना

ब्यूरो चीफ, विकास बड़गुर्जर बिनौली:भगवान महावीर स्वामी की जयंती पर रविवार को बरनावा के चंद्र प्रभू दिगम्बर जैन मंदिर में विधान का आयोजन कर श्रद्धालुओ...

जयंत चौधरी के रोड शो का बरनावा बिनौली में ग्रामीणों ने किया जोरदार स्वागत

ब्यूरो चीफ, विकास बड़गुर्जर बिनौली:राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय अध्यक्ष व राज्य सभा सांसद जयंत चौधरी ने रविवार को विजय के शक्ति रथ पर सवार होकर...

शराब तस्कर पर बिनौली पुलिस की बड़ी करवाई

ब्यूरो चीफ, विकास बड़गुर्जर बिनौली:थाना बिनौली के शेखपुरा वन्य क्षेत्र में काफी समय से अवैध शराब बेचने का कार्य कर रहे एक शराब तस्कर को...

आयुक्त व आई जी ने किया मतदान केंद्रों का निरीक्षण

ब्यूरो चीफ, विकास बड़गुर्जर बागपत-लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 को स्वतंत्र, निष्पक्ष, पारदर्शी, सकुशल ,संपन्न कराए जाने के उद्देश्य से मेरठ मंडल मेरठ मंडल आयुक्त सेल्वा...

झांसी:जनपद झांसी में विगत तीन दिन पूर्व रक्सा थाना क्षेत्र के डीपीएस के पास जंगलों में मिली मध्य प्रदेश पिछोर निवासी जाहर सिंह की लाश मामले में पुलिस ने आज खुलासा कर दिया। हत्या को अंजाम देने मे मृतक का सगे दामाद द्वारा अपने साथी के साथ मिलकर दिया गया था। जिस हत्या की वजह जमीन में गढ़ा धन निकालना बना। मृतक के दामाद द्वारा ही किसी रिश्तेदार के घर पर रक्सा में बुलाया था, फिर जंगलों में ले जाकर उसकी डंडे से पीट पीट कर हत्या कर भाग गए थे। हत्या के बाद आरोपियों ने मृतक का मोबाइल फोन नदी में तोड़कर फेंक दिया था और उसके कपड़े जंगल में फेंक दिए थे। एसएसपी ने इस अंधे कत्ल का पर्दाफाश करने वाली पुलिस टीम को नकद पच्चीस हजार का इनाम देने की घोषणा की है।पुलिस लाइन में आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान एसएसपी शिवहरी मीणा ने जानकारी देते हुए बताया की विगत तीन सितंबर को एक शव रक्सा थाना क्षेत्र के डीपीएस स्कूल के पास जंगल में पड़ा मिला था। जिसकी शिनाख्त मध्य प्रदेश के जिला शिवपुरी पिछोर निवासी जाहर सिंह के रूप के हुई थी। पुलिस द्वारा घटना स्थल का निरीक्षण करने के बाद घटना हत्या की ओर इशारा कर रही थी। जिसमे एसएसपी ने रक्सा थाना प्रभारी जितेंद्र सिंह को हत्या का अभियोग पंजीकृत कर घटना का खुलासा करने के निर्देश दिए गए थे। एसएसपी के निर्देशन के बाद थाना प्रभारी और उनकी टीम ने जांच पड़ताल के दौरान शक के आधार पर मृतक के दामाद मध्य प्रदेश जिला निवाड़ी महाराजपुरा निवासी विजय हिंद उर्फ विजय लोधी को हिरासत में लेकर पूछताछ की, तो आरोपी ने अपना जुर्म स्वीकार करते हुए बताया कि मृतक जाहर सिंह उसका ससुर था और वह लगातार उसकी पत्नी को फोन पर भड़का कर विवाद कराता था। रोज रोज के विवाद के चलते विजय ने अपने ससुर को रास्ते से हटाने की योजना अपने साथी रिश्तेदार अंशुल राजपूत निवासी ग्राम नया कुआ के साथ मिलकर योजना के तहत जाहर सिंह को जमीन में गढ़ा धन निकालने का लालच देकर झांसी रक्सा बुलाया। जंगल में जाकर सभी ने शराब पी और बाद में नीम की लड़की से सर में कई हमला कर हत्या कर दी। बाद में उसका मोबाइल फोन तोड़कर नदी में फेंक दिया और उसके कपड़े जंगल में फेंक दिए । एसएसपी ने बताया की इस अंधे कत्ल का पर्दाफाश करने वाली रक्सा पुलिस टीम को पच्चीस हजार का इनाम दिया जाएगा।

Latest News