ब्राह्मण कल्याण आयोग के गठन को लेकर ललियाना में हुई बैठक

0
140

बागपत। अखिल भारतवर्षीय ब्राह्मण महासभा जनपद बागपत के तत्वाधान में ब्लॉक खेकड़ा के ललियाना गांव में बैठक हुई। इसमें खेकड़ा ब्लॉक अध्यक्ष सतीश कौशिक ने सभी से 17 नवंबर को उत्तर प्रदेश में ब्राह्मण कल्याण आयोग का गठन और आर्थिक आधार पर आरक्षण अधिनियम के लिए होने वाले धरना ज्ञापन कार्यक्रम में अधिक से अधिक लोगों से पहुंचने की अपील की। युवा जिला अध्यक्ष रामकुमार शर्मा ने उन्हें संगठन के फायदे बताएं और उनसे अधिक से अधिक संख्या में बागपत डीएम कार्यालय में 17 नवंबर को पहुंचने के लिए आग्रह किया। ललियाना गांव की तरफ से पंडित नाथूराम शर्मा, चंद्रपाल, नीटू कुमार शर्मा ने अधिक से अधिक लोगों को बागपत लेकर पहुंचने का आश्वासन दिया। ललियाना गांव से काफी संख्या में लोग इकट्ठे हुए। सभी ने समय पर पहुंचने का और अधिक से अधिक संख्या में पहुंचने का आश्वासन दिया।

Leave A Reply

Please enter your comment!
Please enter your name here