जनसंपर्क कर रालोद के लिए मांगा समर्थन

0
159
बागपत के गांवों में जनसंपर्क करते रालोद नेता कपिल चौधरी

बागपत। रालोद के पूर्व जिलाध्यक्ष एवं पूर्व जिला पंचायत सदस्य कपिल चौधरी ने बागपत विधानसभा के गढ़ी नवादा, तिगरी, सिखेड़ा, रोशनगढ़, मंसूरपुर व खेला आदि गांवों में जनसंपर्क किया और लोगों से आगामी विधानसभा चुनाव में रालोद के लिये समर्थन मांगा।
ग्रामीणों ने कपिल चौधरी का पगड़ी तथा फूल माला पहनाकर जोरदार स्वागत किया तथा राष्ट्रीय लोकदल को पूर्ण समर्थन देकर राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी के हाथों को मजबूत बनाने की बात कही। उनके साथ प्रदीप प्रधान, प्रदीप धामा, योगेंद्र धामा, अमित धामा, ललित प्रधान, ज्ञानी बैंसला, सूरज बीडीसी, प्रमोद शर्मा, सचिन शर्मा, राहुल त्यागी, नितिन नंबरदार, रवि जाटव, हरवीर पहलवान, अजीत प्रधान, सेलक नेताजी, मनोज प्रधान, जय भाटी प्रधान आदि मौजूद थे।

Leave A Reply

Please enter your comment!
Please enter your name here