Sunday, January 26, 2025

भाजपा में ही पाल समाज का हित सुरक्षित: मिथलेश पाल

Must read

  • पाल समाज ने प्रवेंद्र भड़ाना को समर्थन दिया

अजय खत्री, संवाददाता
जानसठ: जानसठ नगर में पाल समाज की एक बैठक आयोजित हुई जिसमें सर्वसम्मति से भाजपा प्रत्याशी प्रवेंद्र भड़ाना को समर्थन देने का ऐलान किया गया। इस दौरान पूर्व विधायक मिथिलेश पाल ने कहा कि पाल समाज का एक-एक वोट भारतीय जनता पार्टी को जाएगा।
शनिवार को स्थानीय दक्षिणी सिविल लाइन कॉलोनी में मोहनवीर पाल के आवास पर स्थानीय पाल समाज के प्रमुख लोगों की एक बैठक हुई। बैठक को संबोधित करते हुए पूर्व विधायक मिथिलेश पाल ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने पाल समाज को उचित सम्मान देने का काम किया है। पाल समाज का एक-एक वोट नगर पंचायत चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी प्रवेंद्र भड़ाना के समर्थन में जाएगा, जिसका सभी ने तहे दिल से स्वागत किया। बैठक में मौजूद भाजपा प्रत्याशी प्रवेंद्र भड़ाना को पाल समाज ने अपना समर्थन देकर विजयी बनाने का दावा किया। इस दौरान भाजपा प्रत्याशी प्रवेंद्र भड़ाना ने कहा कि मैंने हमेशा पार्टी हित में ही कार्य करने का काम किया है और आगे भी पार्टी के लिए समर्पित रहूंगा और एक कार्यकर्ता बनकर भाजपा का कार्य करने का काम करूंगा। इसके अलावा बैठक के उपरांत पूर्व विधायक मिथिलेश पाल ने अपने समाज के लोगों के साथ मिलकर दक्षिणी सिविल लाइन कॉलोनी में डोर-टू-डोर पहुंचकर भाजपा प्रत्याशी प्रवेंद्र भड़ाना के समर्थन में वोट मांगे। इस दौरान वरिष्ठ भाजपा नेता अंकुर पाल, नरेश पाल, देशराज मुनीमजी, युवा नेता मनोज पाल, अमित पाल, शिव कुमार पाल, महेंद्र कुमार पाल, अरविंद पाल, राकेश पाल आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।