Friday, January 24, 2025

मैथ ओलंपियाड में अनु चौधरी ने जीता सिल्वर मेडल

Must read

ब्यूरो चीफ, विकास बड़गुर्जर
बिनौली: जिवाना के गुरुकुल इंटरनेशनल स्कूल की कक्षा नौ की छात्रा अनु चौधरी ने ब्लूम मैथ ओलंपियाड में नेशनल लेवल पर सिल्वर मेडल जीता है।
प्रधानाचार्य डा.राजीव खोखर ने बताया कि पिछले वर्ष दिसंबर माह में राष्ट्रीय स्तर पर हुए ब्लूम ओलंपियाड में स्कूल से 53 छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया था। जिसमे कक्षा नौ की छात्रा अनु चौधरी ने नेशनल लेवल पर दो रैंक हासिल कर सिल्वर मेडल के साथ कैश प्राइज भी जीता हैं। वही कक्षा नौ के छात्र सम्राट चौधरी ने भी नेशनल लेवल पर सातवीं रैंक व कक्षा आठ के छात्र वतन दीक्षित ने दसवीं रैंक प्राप्त की हैं। इसके अलावा अनमोल जांगिड़, परिधि वत्स, विवेक उज्जवल, लक्ष्य उज्जवल, पावनी, देव पांचाल, आर्यन जैन, कनिका राणा आदि ने भी स्कूल लेवल मेडल सर्टिफिकेट प्राप्त किए हैं। इस इस उपलब्धि पर छात्र छात्राओं को पुरस्कृत किया गया। इस अवसर पर निदेशक डा.अनिल आर्य, डा.सुनील आर्य, सुशील वत्स, नितिन शर्मा, जितेंद्र आर्य, मंजू तोमर, ऋषिपाल आदि मौजूद रहे।