बागपत। कोरोना की दोबारा से बढ़ती गति को देखते हुए पुअर हेल्पिंग इंडिया ट्रस्ट अग्रवाल मंडी टटीरी बागपत के चेयरमैन पप्पू सिंह सोलंकी व वाइस चेयरमैन सचिन गुप्ता ने ट्रस्ट की तरफ से मुख्य चिकित्सा अधिकारी बागपत को ऑक्सीजन फ्लोमीटर भेंट किये।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने ट्रस्ट द्वारा किए जा रहे कार्यों की सराहना की। ट्रस्ट द्वारा कोरोना की पहली और दूसरी लहर में भी लोगों की हर प्रकार से मदद की थी, जिसकी हर जगह प्रशंसा हुई थी। सचिन गुप्ता ने कहा कि आगे भी उनका ट्रस्ट देश हित व समाज हित में कार्य करता रहेगा और स्वास्थ्य विभाग को जब भी उनसे किसी प्रकार के सहयोग की आवश्यकता पड़ेगी तो वह उसके लिए हमेशा तैयार रहेंगे। बताया कि ट्रस्ट द्वारा मई माह से रसोई भी शुरू की जाएगी और गरीब लोगों को भोजन कराया जाएगा। इस मौके पर विकास गुप्ता, महिला उप सचिव वंदना गुप्ता, अनुज गुप्ता आदि मौजूद रहे।
Copyright 2021 @ Divyavishwas News | All Rights Reserved