Saturday, January 25, 2025

स्काउट-गाइड अनुशासन सिखाता है: बलजीत आर्य

Must read

  • तीन दिवसीय स्काउट गाइड शिविर हुआ शुरू

ब्यूरो चीफ, विकास बड़गुर्जर
बिनौली: जिवाना के गुरुकुल इंटरनेशनल स्कूल में गुरुवार को तीन दिवसीय स्काउट एवं गाइड शिविर का शुभारंभ हुआ। जिसमे छात्र-छात्राओं को विभिन्न विभिन्न गतिविधियां सिखाई गई।
शिविर का शुभारंभ स्कूल संस्थापक प्रो.बलजीत सिंह आर्य ने ध्वजारोहण कर किया। इस अवसर पर उन्होंने स्काउट युवाओं को शारीरिक, बौद्धिक, सामाजिक और आध्यात्मिक रूप से विकसित करता है।

जिवाना के गुरुकुल स्कूल में स्काउट शिविर में गतिविधि करते छात्र व ध्वजारोहण करते अतिथि

यह आत्मविश्वास, आत्मसम्मान, महत्वपूर्ण जीवन कौशल, नेतृत्व क्षमता, शिक्षा व मनोरंजन के क्षेत्र में आवश्यक है। हिंदुस्तान स्काउट गाइड प्रदेश सचिव डा.मनोज सिंधी ने छात्र-छात्राओं को स्काउट का इतिहास, अर्थ, उत्पत्ति व उद्देश्यों की विस्तृत जानकारी दी। इस दौरान उन्होंने पेट्रोलिंग, ताली बजाना, सिंहनाद, सेल्यूट करना, हाथ मिलाना तथा खतरों से बचने के उपाय बताएं। निदेशक डा.अनिल आर्य, डा.सुनील आर्य, प्रधानाचार्य डा.राजीव खोखर, उप प्रधानाचार्य सुशील वत्स, योगाचार्य जितेंद्र उज्जवल, अश्वनी तोमर ऋषिपाल सिंह, मंजू तोमर आदि मौजूद रहे।