चकबन्दी प्रकिया से संबंधित किसी भी प्रकरण में लापरवाही न बरती जाये
बागपत: जिलाधिकारी राज कमल यादव ने आज अपने कलेक्ट्रेट कार्यालय कक्ष में चकबंदी कार्यों की समीक्षा बैठक कर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए जिलाधिकारी ने कहा चकबंदी के जो मामले कोर्ट में लंबित चल रहे हैं उन्हें त्वरित गति के साथ गुणवत्ता के साथ निस्तारित करें चकबंदी के मामले में अनावश्यक रूप से किसी भी व्यक्ति को परेशान होना ना पड़े।
जिलाधिकारी ने चकबंदी प्राधिकारियों को जनपद बागपत में प्रचलित चकबन्दी प्रक्रियाओं के अंतर्गत विचाराधीन ग्रामों बामनौली एवं बरनावा की चकबंदी प्रक्रियाओं को पूर्ण कराने हेतु निर्देश दिये गये। उक्त के अतिरिक्त निर्देशित किया गया कि उच्च न्यायालय इलाहाबाद द्वारा पारित आदेशों का अनुपालन सम्यक पूर्वक कराया जाये। चकबन्दी प्रकिया से संबंधित किसी भी प्रकरण में लापरवाही न बरती जाये।
बैठक में राजेश कुमार देवरार बंदोबस्त अधिकारी चकबन्दी बागपत, अवनीशपाल शर्मा चकबन्दी अधिकारी बागपत तथा कुँवर महोम्मद अब्दुल्ला सहायक चकबन्दी अधिकारी बड़ौत उपस्थित रहे।
Copyright 2021 @ Divyavishwas News | All Rights Reserved