चिकित्सक के इलाज से ठीक हुए बच्चे

0
292
इलाज के बाद ठीक हुए बच्चे के साथ डा.रवि राणा
  • माही माइंड सेंटर मेरठ में मिला इलाज

ब्यूरो चीफ, विकास बड़गुर्जर
बिनौली: धनौरा सिल्वरनगर गांव के चिकित्सक डॉ.रवि राणा के कुशल इलाज से चलने में अक्षम दो बच्चे ठीक हो गए है। इलाज के बाद दोनों चलने फिरने लगे हैं।
मुजफ्फरनगर के रहने वाले कुलदीप सिंह कुशवाहा के दो बच्चों में एक बेटा व बेटी हैं। कुलदीप ने बताया कि उनके बच्चों को बचपन से ही चलने में बहुत परेशानी थी। दोनों ही बच्चों के पैरों की नसें कमज़ोर हैं। जिसकी वजह से वो चलने में अक्षम थे। उन्होंने कई चिकित्सकों से बच्चों का इलाज कराया, लेकिन कहीं भी उनको संतोषजनक जवाब नहीं मिला, जिसके बाद उन्होंने माही माइंड सेंटर के साईकियेट्रिस्ट डॉ.रवि राणा से इलाज कराया। इलाज के बाद अब दोनों ही बच्चों में अस्सी फीसदी तक सुधार है। दोनों अब खूब चलने फिरने लगे हैं। कुशल इलाज के बाद बच्चों के माता-पिता ने चिकित्सक का आभार जताया है। वहीं साईकियेट्रिस्ट डॉ.रवि राणा ने बताया की इस तरह की बीमारी जेनेटिकली डिसऑडर होती हैं। जिसमें न्यूरोन्स वीक हो जाते हैं। जिसको आसान शब्दों मेें न्यूरो मसक्यूलर डिसऑडर भी कहा जाता है। उन्होंने बताया कि दोनों ही बच्चों ने अपने दिमाग में कभी ना चल पाने की इमेज बना ली थी। जो इनकी बीमारी की बड़ी वजह थी। जिसको काउंसलिंग और फिजियोथैरेपी केे माध्यम से भी ठीक किया गया है।

Leave A Reply

Please enter your comment!
Please enter your name here