शादी के पवित्र बन्धन में बन्धे नव दम्पति को आँखें के संरक्षक ने भेंट किया पौधा

0
383

ब्यूरो विकास बड़गुर्जर 
मेरठ: क्षेत्र के गांव राली चौहान में सनातन पद्धति से सम्पन्न हुए शादी समारोह में समाजिक संस्था आँखें द्वारा संचालित विवाह संस्कार में पौधा रोपण संस्कार अभियान के तहत आँखें के संरक्षक पूर्वी व विकास बड़गुर्जर ने शादी के पवित्र बन्धन में बन्धे नवदम्पति अनन्या सुपुत्री सतपाल निवासी राली चौहान (मेरठ) एवं सुनिल कुमार सुपुत्र बीरपाल सिंह निवासी पिचौकरा (बागपत) को पौधा भेट कर शादी की प्रत्येक वर्ष गाँठ पर पौधा रोपण करने का संकल्प दिलाया। पौधा प्राप्त कर एवं पौधा रोपण का संकल्प लेकर उत्साहित नव दम्पति ने कहा वह पर्यावरण के प्रति सजगता का संकल्प लेकर अत्यन्त आन्नद की अनुभूति कर रहे है।
समाजसेवी विकास बड़गुर्जर ने कहा वृक्षों के अंधाधुंध कटान से वातावरण अत्यन्त प्रभावित है। मौसम चक्र में असंतुलन है, जो भविष्य के लिए शुभ संकेत नहीं है। पृथ्वी पर उत्पन्न होने वाले भावी संकट के समाधान के लिए पौधा रोपण अत्यंत आवश्यक है।
इस अवसर पर पूर्वी ,अमित कुमार, गीता , रचना , प्रदीप , अमित , मदनसैन, सुविष कुमार, प्रवेश कुमार आदि उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Please enter your comment!
Please enter your name here