राष्ट्रीय लोकदल खेल प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौ नीरपाल सिंह ने उज्ज्वला होटल में की प्रेसवार्ता

0
314

ब्यूरो चीफ, विकास बड़गुर्जर 
बड़ौत: राष्ट्रीय लोकदल खेल प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौ नीरपाल सिंह ने कहा कि जुमलेबाजो की सरकार नेअभी तक गन्ने का समर्थन मूल्य घोषित ना करके किसान विरोधी होने का पूरा प्रमाण दे दिया है। बडौली में उज्जवला होटल में प्रेस वार्ता करते हुए चौ नीरपाल सिंह ने कहा कि चीनी मिलों का पैराई सत्र चालू हो गया है।लगभग सभी चीनी मिल चालू हो गए हैं। किसानों ने गन्ना डालना शुरू कर दिया है।और अभी तक मूल्य घोषित नही किया गया है।चीनी मिलों पर किसानों का पिछला गन्ने का ग्यारह हजार तीन सौ करोड रुपये बकाया है।जुमलेबाज केवल वोट लेने के लिए किसानों को गुमराह करते है। कृषि अब घाटे का सौदा हो गई है कृषि के कीटनाशक दवाईयां और खाद व अन्य दवाएं जो खेती में प्रयोग की जाती है उन्हे सरकार ने बहुत मंहगा कर दिया हैऔर सरकार किसानों को वाजिब दाम फसलों का नहीं दे रही हैअबकी बार गन्ने का भाव ₹450 कुंन्तल सरकार को घोषित करना चाहिए भाजपा ने अपने चुनावी घोषणा पत्र में किसानो को कृषि के लिये निजी नलकूपो को मुफ्त बिजली देने का वायदा किया था जिसे भाजपा अब भूल गयी है प्रदेश की जनता बेरोजगारी और महंगाई से त्रस्त है
एक सवाल के जवाब में चौ नीरपाल सिंह ने कहा कि उत्तर प्रदेश में भाजपा मैनपुरी लोकसभा,रामपुर विधानसभा, खतौली विधानसभा तीनों सीटे बुरी तरह से हारेंगे। खतौली विधानसभा में राष्ट्रीय लोकदल की भारी बहुमत से जीत होगी।रालोद प्रत्याशी मदन भईया बहुत वोटों से जीतेंगे।ये उपचुनाव 2024 के लोकसभा चुनाव का ट्रेलर है।
इस दौरान रालोद के वरिष्ठ नेता धीरज उज्ज्वल ने कहा कि योगी सरकार में किसानों का उत्पीड़न चरम सीमा पर हैं।अब जनता परिवर्तन चाहती हैं।जनता ही अब भाजपा को सबक सिखाएगी।
पूर्व जिला महासचिव राजू तोमर सिरसली ने कहा कि इस सरकार में किसान मजदूर नौजवान सभी सड़को पर हैं इससे शर्मनाक कुछ नहीं हो सकता।युवाओं को अग्निवीर बना रही है भाजपा युवाओ के भविष्य के साथ खिलवाड कर रही है पत्रकार वार्ता में आशीष तोमर आदि उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Please enter your comment!
Please enter your name here