कौशल विकास प्रशिक्षण के लिए राजकीय इंटर कॉलेज दौझा तैयार

0
948

ब्यूरो चीफ, विकास बड़गुर्जर 

बागपत:उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन के अन्तर्गत विश्व विकास संकल्प संस्थान द्वारा संचालित निशुल्क व रोजगारपरक कौशल विकास प्रशिक्षण हेतु प्रशिक्षण केंद्र के रुप में राजकीय इंटर कॉलेज जहानगढ़ उर्फ दौझा तैयार कर दिया गया है।जनपद स्तरीय नोडल अधिकारी तसवीर सिंह चपराना एवं मंजू ठाकुर के निर्देशन में आज विद्यालय को भव्यरूप से सजाकर तैयार कर लिया गया है। प्रशिक्षण केंद्र के रूप में तैयार विद्यालय में 140 छात्र छात्राएं लाभान्वित होंगे। जिसका उद्घाटन आगामी 7 नवंबर को जनपद के प्रशासनिक अधिकारियों एवं स्थानीय जनप्रतिनिधियों के द्वारा किया जाएगा। इस योजना के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्र में खुशी की लहर दौड़ रही है। विद्यालय में अध्ययन करने वाले समस्त छात्र-छात्राओं तथा विद्यालय परिवार ने इसको अपनी स्वयं में एक उपलब्धि माना है। क्षेत्र के गरीब एवं असहाय बच्चों को विशेष रूप से प्रोत्साहित करते हुए जनपदीय एवं विद्यालय स्तरीय नोडल अधिकारियों ने सहभागिता प्रदान कराई।छात्र-छात्राओं के भविष्य को भी ध्यान में रखते हुए इसमें अधिक से अधिक उन छात्र-छात्राओं को जोड़ा गया है जो निर्धन परिवारों से हैं और उनके परिवार को भी कहीं ना कहीं प्रकार के सहयोग की अत्यंत आवश्यकता है। विद्यालय के प्रधानाचार्य नितिन कुमार शास्त्री ने भी मुख्यमंत्री के नेतृत्व में संचालित इस योजना को धरातल पर नियमित रूप से लागू करने हेतु अपना अतुलनीय सहयोग प्रदान करते हुए क्षेत्र के छात्र-छात्राओं के हित में इस प्रकार की योजनाओं को बहुत ही लाभप्रद बताते हुए जनपद स्तरीय नोडल अधिकारी तसवीर सिंह चपराना एवं मंजू ठाकुर का विशेष रुप से धन्यवाद ज्ञापित किया।

Leave A Reply

Please enter your comment!
Please enter your name here