गल्हैता में टैंक में खराबी पर पहुंचे अधिकारी दस दिन से ठप्प थी ओवरहेड टैंक से जलापूर्ति

0
370

ग्रामीणों से जानकारी लेते ,मुख्य विकास अधिकारी विद्या नाथ शुक्ला

ब्यूरो चीफ विकास, बड़गुर्जर 
बिनौली: गल्हैता गांव में जल निगम के ओवरहैड टैंक में खराबी के चलते जलापूर्ति ठप्प रहने की शिकायत डीएम से होने के बाद सरकारी अमला वहां पहुंचा तथा फाल्ट ठीक कराकर आपूर्ति सुचारू कराई।


गल्हैता गांव गांव में ग्रामीणों को स्वच्छ पेयजल मुहैया कराने के लिए जल निगम द्वारा ओवरहेड टैंक स्थापित किया गया है। ग्रामीणों का कहना था कि टैंक के ऑपरेटर स्टार्टर में खराबी के चलते पिछले दस दिनों से आपूर्ति ठप्प पड़ी हुई थी। जिसकी शिकायत ग्राम सचिव व बीडीओ को की गई थी। लेकिन फिर भी समस्या का समाधान नही हो रहा था। जिसके बाद गांव के भाजपा पूर्व मंडल अध्यक्ष डॉ. सतेंद्र प्रजापति ने डीएम राजकमल यादव को दूरभाष पर समस्या से अवगत कराया। डीएम के निर्देश पर सीडीओ वीएन शुक्ल, बीडीओ राजीव कुमार शर्मा व कई अन्य अधिकारियों का अमला गल्हैता गांव पहुंचा। जहां इलेक्ट्रिशियन को मौके पर बुलाकर स्टार्टर ऑपरेटर का फाल्ट ठीक कराकर जलापूर्ति सुचारू कराई गई। इस दौरान सचिव विनोद कुमार, अनिल मान, रविंद्र यादव, कौटिल्य धामा, दीपक प्रधान व जल निगम के इंजीनियर भी मौजूद रहे।

Leave A Reply

Please enter your comment!
Please enter your name here