जिलाधिकारी ने किया जिला अस्पताल का औचक निरीक्षण

0
379

चिकित्सकों का मरीजों के साथ हो अच्छा व्यवहार

ब्यूरो चीफ, विकास बड़गुर्जर

बागपत:जिलाधिकारी राजकमल यादव  ने आज जिला चिकित्सालय का निरीक्षण किया जिलाधिकारी के निरीक्षण से जिला अस्पताल में हड़कंप मच गया और सभी चिकित्सक अपने कार्य के प्रति अलर्ट पाए गए। जिलाधिकारी ने चिकित्सकों को निर्देश दिए कि जनपद से कोई भी व्यक्ति उपचार के लिए आ रहा है उसके साथ चिकित्सक अच्छे से पेश आएं मृदुल व्यवहार हो और उनका गुणवत्ता के साथ उपचार करें , चिकित्सक से उपचार लेने आए मरीज के द्वारा बताया जाता कि चिकित्सक का व्यवहार अच्छा नहीं है तो ऐसे चिकित्सकों को चिन्हित करते हुए उन पर कार्यवाही की जाएगी।

जिलाधिकारी ने जिला अस्पताल में आए उपचार कराने वाले मरीजों से वार्ता की और उनका कुशलक्षेम जाना उन्होंने कहा अस्पताल में किसी भी तरह की कोई समस्या हो तत्काल बताएं किसी भी मरीज को अनावश्यक रूप से चक्कर लगाने ना पढ़ें और सभी को अच्छा उपचार मिलेगा मरीजों को किसी भी तरह की कोई समस्या या कोई परेशानी नहीं उठानी पढ़े। चिकित्सकों द्वारा लिखी गई जांच भी अस्पताल में मुफ्त में की जाती हैं उनका भी मरीज लाभ ले सकते हैं उन्होंने एक्सरे रूम का भी निरीक्षण किया जिसे जल्द से जल्द प्रारंभ करने के निर्देश दिए ठीक होने में अधिक समय लगने पर जिलाधिकारी ने नाराजगी व्यक्त की । उन्होंने औषधि केंद्र पर दवा की उपलब्धता के बारे में भी जानकारी प्राप्त की उन्होंने कहा सभी रिकॉर्ड अच्छे से मेंटेन होना चाहिए दवाई स्टोर में किसी भी दवाई की अगर कमी है तो उसे तत्काल लगाया जाए जिससे कि मरीज को समय से आवश्यकता के अनुसार दवाई उपलब्ध कराई जा सके उन्होंने संबंधित चिकित्सकों को यह भी निर्देश दिए कि जिला अस्पताल परिसर साफ सुथरा होना चाहिए गंदगी किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं की जाएगी ।उन्होंने संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए कहा कि अस्पताल में मरीजों का खास ख्याल रखा जाए उन्हें किसी भी प्रकार की असुविधा न होने दी जाए उनके बिस्तर चादर तकिया आदि प्रतिदिन बदले जाएं। अस्पताल परिसर में साफ सफाई का विशेष ध्यान रखा जाए पानी कहीं भी इकट्ठा न होने दें।। जिलाधिकारी ने इमरजेंसी वार्ड देखा जहां साफ-सफाई ठीक नही पाई गई दवाओं की उपलब्धता रख-रखाव आदि ठीक तरीके से करने के कड़े निर्देश दिये ।इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ एसके चौधरी उपस्थित रहे।

 

Leave A Reply

Please enter your comment!
Please enter your name here