Thursday, January 23, 2025

‘हर राष्ट्रवादी का बीजेपी में स्वागत,पार्लियामेंट्री बोर्ड और बड़े नेता लेंगे आखिरी फैसला’,अमरिंदर सिंह के साथ गठबंधन पर बोले बीजेपी नेता दुष्यंत गौतम

Must read

नई दिल्ली: पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने पंजाब विधानसभा चुनावों के लिए नई पार्टी बनाने का ऐलान किया है और बीजेपी के साथ गठबंधन के भी संकेत दिए हैं। अब इस मामले पर भाजपा महासचिव और पंजाब प्रभारी दुष्यंत गौतम ने खुलकर बात की है।
उन्होंने कहा है कि जहां तक गठबंधन की बात है वो हमारी अपनी प्राथमिकताएं हैं। राष्ट्रवाद हमारी पहली प्राथमिकता है और अगर वो हमारे साथ इस मुद्दे पर जुड़ते हैं तो उनका स्वागत है। अनेकों पार्टियां हमारे साथ जुड़ रही हैं। उनका जो मुद्दा है किसान हित का है, उसपर हम पहले से काम कर रहे हैं।
दुष्यंत गौतम ने कहा, गठबंधन पर फैसला पार्लियामेंट्री बोर्ड और बड़े नेता लेंगे। कैप्टन और कैप्टेन जैसे दूसरे राष्ट्रवादी के लिए हमारे दरवाजे खुले हैं।
नवजोत सिंह सिद्धू और पंजाब के सीएम चरणजीत सिंह चन्नी पर साधा निशाना
उन्होंने आगे कहा,भले ही पंजाब में शासन में रहते हुए उन्हें जो जनता के लिए करना चाहिए वो नहीं किया लेकिन जब-जब राष्ट्र की बात आई है,सीमा की बात आई है, उनकी भूमिका बहुत अच्छी रही है। कभी भी वो पाकिस्तान के टेलीविजन पर हीरो नहीं बने और पाकिस्तान के टीवी पर जो लोग हीरो बने और वहां षड्यंत्र रचते रहे की मोदी को हराना है जो बाजवा के गले मिलते रहे वो पाकिस्तान के टीवी के हीरो हैं और पाकिस्तान ही हमारा दुश्मन है।
उन्होंने कहा, सिद्धू और चन्नी का स्वार्थ का साथ है, दलित बताकर चन्नी को सीएम बनाया लेकिन किसी भी तरह दलित का एक्ट नहीं करता वो दलितों के मंदिर में कहा गया वो तो चर्च गया। वो उनका एजेंडा है। आज तो चन्नी ने तो सिद्धू को चैलेंज भी किया कि आओ 2 महीना सीएम बनकर देख लो। अगर कैप्टेन साहब किसानों के लिए कोई अच्छा समाधान का फॉर्मूला लाते हैं तो उसका स्वागत है।
दुष्यंत गौतम ने कहा, हर राष्ट्रवादी का बीजेपी में स्वागत है। कैप्टन अमरिंदर सिंह राष्वादी हैं। उन्होंने कभी पाकिस्तान का साथ नहीं दिया। वो सदा देशहितों के साथ खड़े रहे। कैप्टन परिवारवाद से राष्ट्रवाद की तरफ बढ़ रहे हैं स्वागत है।