आर्यन खान को जमानत नहीं मिली है। आर्यन खान सहित मुनमुन धमीचा और अरबाज मर्चंट कगी जमानत अर्जी नामंजूर कर दी गई है। आर्यन खान को नारकोटिक्स कन्ट्रोल ब्यूरो की टीम ने 2 अक्टूबर रात बेलार्ड पियर के ग्रीन गेट से क्रूज कार्डिला पर तब पकड़ा था जब वो मुम्बई से गोवा अपने दोस्तों के साथ पार्टी करने जा रहे थे।
मुंबई: मुंबई की स्पेशल एनडीपीएस कोर्ट ने आर्यन खान, अरबाज मर्चेंट और मुनमुन धमेचा की जमानत याचिका खारिज कर दी है। मुंबई क्रूज ड्रग्स केस (Mumbai Cruise Drugs Case) में फंसे आर्यन खान (Aryan Khan) की बेल अर्जी पिछले कई दिनों से अगली तारीख पर टाल दी जा रही थी। 14 अक्टूबर को सेशन कोर्ट में वकीलों की दलीलें सुनने के बाद न्यायाधीश वीवी पाटील ने जमानत अर्जी पर अपना फैसला सुरक्षित रख लिया था। इसके बाद कोर्ट ने दशहरे की छुट्टियों के बाद 20 अक्टूबर को जमानत अर्जी पर अपना फैसला सुनाने की बात कही थी। आज इस पर फैसला आ गया और आर्यन खान की जमानत अर्जी नामंजूर कर दी गई।
आर्यन खान को नारकोटिक्स कन्ट्रोल ब्यूरो की टीम ने 2 अक्टूबर रात बेलार्ड पियर के ग्रीन गेट से क्रूज कार्डिला पर तब पकड़ा था जब वो मुम्बई से गोवा अपने दोस्तों के साथ पार्टी करने जा रहे थे। 12 घंटे की पूछताछ के बाद आर्यन खान को अन्य सात आरोपियों के साथ गिरफ्तार कर लिया गया। इसी दिन यानी 3 अक्टूबर को ही आर्यन खान को मुम्बई की चीफ मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट के सामने किला कोर्ट में पेश किया। यहां आर्यन को 4 अक्टूबर तक कि एनसीबी हिरासत मिली। 4 अक्टूबर को दोबारा आर्यन को किला कोर्ट में पेश किया गया जहां आर्यन और अन्य को 7 अक्टूबर तक की एनसीबी हिरासत में कोर्ट ने भेज दिया।
फिलहाल आर्थर रोड जेल में रहेंगे आर्यन
इसके बाद 7 अक्टूबर को आर्यन तीसरी बार कोर्ट में पेश हुए जहां उन्हें 14 दिन की ज्यूडिशियल कस्टडी में भेजा गया इसके बाद 8 अक्टूबर को आर्यन को एनसीबी ने मेडिकल करवाकर आर्थर रोड जेल में शिफ्ट किया गया। 8 से 13 अक्टूबर तक आर्यन खान आर्थर रोड जेल के क्वारंटीन बैरक में रहे। 14 अक्टूबर को आर्यन खान की कोविड रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद उन्हें सामान्य बैरक में शिफ्ट किया गया। आज आर्यन को सेशन कोर्ट से जमानत नहीं मिल पाई है।
Copyright 2021 @ Divyavishwas News | All Rights Reserved