Monday, January 27, 2025

सड़क दुर्घटना के शिकार हुए परिजनों से मिले समाजसेवी आर आर डी उपाध्याय

Must read

ब्यूरो चीफ, विकास बड़गुर्जर

दोघट: दोघट थाना क्षेत्र के गाँव बामनौली में बड़ौत बुढाना मार्ग पर शनिवार को रॉंग साइड में तेज गति और लापरवाही से संचालित स्कारपियों द्वारा सड़क दुर्घटना में शिकार हुए मृतक प्रवेन्द्र, घायल कृष्णपाल व मनोज के परिजनों से मिले समाजसेवी आर.आर.डी. उपाध्याय ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखकर आर्थिक रूप से कमजोर पीड़ित परिवारों की सहायता, मृतक के बच्चों की मुफ्त शिक्षा, घायलों का मुफ्त उपचार और घटना को अंजाम देने वाले वाहन चालक पर कार्रवाई की मांग की।समाजसेवी आर.आर.डी. उपाध्याय ने कहा एक वाहन चालक की मस्ती और लापरवाही के कारण एक गरीब परिवार के घर चिराग बुझ गया है। गम्भीर रूप घायल मजदूरों के पास उपचार कराने तक के पैसे नहीं है। सरकार को ऐसे मनचले लापरवाहों पर अंकुश लगाने और इन गरीब परिवारों की सहायता करने की आवश्यकता है। समाजसेवी ने पीड़ित परिवार की हर सम्भव सहायता करने का आश्वासन दिया।

पीड़ित परिवार से मिलते समय समाजसेवी आर.आर.डी. उपाध्याय, भोपाल सिंह, प्रधानाचार्य सुनील कुमार आर्य, एडवोकेट रवि कुमार, प्रताप आर्य, ओमबीर सिंह, धर्मसिंह, संतोष कुमार आदि उपस्थित रहे।