बिनौली के तेड़ा गांव में सड़क निर्माण में मिली खामियां
ब्यूरो चीफ, विकास बड़गुर्जर
बागपत:(बिनौली) उत्तर प्रदेश के बागपत में जिलाधिकारी के निर्देश पर गठित टीम ने सोमवार को कई गांवों में सड़क निर्माण का स्थलीय निरीक्षण किया। निरीक्षण में अधिकारियों को तेड़ा गांव में निर्मित सड़क निर्माण में भारी खामियां मिली। जिला पंचायत राज अधिकारी ने संबंधित ठेकेदार को दोबारा से सड़क मरम्मत कराने के निर्देश दिए हैं।
जिलाधिकारी राजकमल यादव के निर्देश पर जिला पंचायत राज अधिकारी अमित त्यागी के नेतृत्व में लोक निर्माण विभाग टीम ने जनपद के जिवाना गुलियान, सिरसली, फ़ौलादनगर, झुण्डपुर व तेड़ा गांव में प्रधानमंत्री त्वरित सड़क निर्माण योजना के तहत बनाई गई सड़कों का स्थलीय निरीक्षण किया। जिला पंचायत राज अधिकारी अमित त्यागी ने बताया कि तेड़ा गांव में बनाई गई सड़क में अनेक खामियां मिली। उन्होंने बताया कि सड़क के बीच बीच में कई स्थानों पर दरारें मिली। उन्होंने बताया कि संबंधित ठेकेदार को दोबारा से सड़क मरम्मत करने के निर्देश दिए हैं। पूरी सड़क बनने के सवाल पर उन्होंने कहा कि बजट मिलते ही शेष कार्य भी जल्द पूरा करा दिया जाएगा।
उन्होंने अन्य सभी गांवों में बनी सड़क को संतोषजनक बताया। निरीक्षण के दौरान एई लोक निर्माण विभाग दिनेश चंद शर्मा, एई राजीव यादव सहायक अभियंता विपिन त्यागी समेत अनेक विभागीय अधिकारी शामिल रहे।