ब्यूरो चीप, विकास बड़गुर्जर
बिनौली: यूपी राईफल एशोसियेशन के जनरल सेकेट्री जीएस सिंह ने रविवार को जौहड़ी की बीपी सिंघल इंडोर शूटिंग रेंज का निरीक्षण कर शूटरों का उत्साह वर्धन किया। जनरल सेकेट्री ने कहा कि शूटिंग के क्षेत्र में जौहड़ी के शूटरों ने विश्व में नाम कमाया, उन्होंने रेंज संस्थापक डॉ. राजपाल सिंह को ग्रामीण आंचल में शूटिंग को बुलंदियों पर लाने में महत्वपूर्ण योगदान देने व नन्हें शूटरों को तैयार करने पर प्रशंशा करते हुए साधुवाद दिया। उन्होंने शूटरों से रूबरू होकर उन्हें कड़ी महनत कर अपने देश व जनपद का नाम विश्व स्तर पर रोशन करने की प्रेरणा दी ओर उनके उज्ववल भविष्य की कामना की इस अवसर पर खेलों इंडिया कोच महबूब पठान, प्रधान सोहनपाल सिंह, आशु, डोली, मानवी, प्रांजुल, कनिष्क अर्जुन, दक्ष, आदि उपस्थित रहे।